नई दिल्ली. संसद में सुरक्षा में चूक के बाद गुरुवार को सांसदों ने नए संसद भवन की ऊंचाई पर सवाल उठाए. सांसदों ने आज सवाल पूछा था कि दर्शक दीर्घा की ऊंचाई कम क्यों है? इस पर सरकार की तरफ से जवाब आया है. शहरी विकास मंत्रालय ने कहा है कि पुराने संसद भवन और नए संसद भवन में सतह से दर्शक दीर्घा की ऊंचाई में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है. मंत्रालय ने बताया है कि पुराने संसद भवन की पैरापेट के शीर्ष से फर्श तक की ऊंचाई 4.15 मीटर है. जबकि, नए संसद भवन में रेलिंग की तीसरी परत के ऊपर से फर्श तक की लंबाई लगभग 4.45-4.50 मीटर है. ऐसे में यह कहना कि नए संसद भवन में दर्शक दीर्घा की ऊंचाई कम है ठीक नहीं है.
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत् के दौरान बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लग गई थी. संसद की कार्यवाही के दौरान ही दो शख्स दर्शक दीर्घा से नीचे कूद कर सांसदों के स्प्रे करने लगा. हालांकि, बाद में दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को इस घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. आज जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए नए संसद भवन की ऊंचाई पर सवाल उठाए.

Lok Sabha Salary: लोकसभा में संसदीय रिपोर्टर को सैलरी के साथ कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती है.
नए और पुराने संसद भवन की ऊंचाई
इस घटना के बाद से ही जांच एजेंसियां संसद भवन की सुरक्षा में हुए चूक की जांच करने में लग गई है. कई सांसदों ने कहा है कि यह घटना काफी चौंकाने वाली है और बुधवार को कुछ देर के लिए हमलोग डर गए थे. बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को ही संसद भवन पर आतंकी हमले हुए थे. इस घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है.
सुरक्षा में चूक के लिए ऊंचाई जिम्मेदार?
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस के साथ-साथ स्पेशल सेल और आतंकवादी सेल भी इस घटना की जांच कर रही है. कुलमिलाकर संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई बड़ी चूक के बाद केंद्र की जांच एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं. अब संसद भवन के आस-पास के इलाकों को बंद कर दिया गया है, जहां लोग धड़ल्ले से घूम सकते थे. सुरक्षा बल अब इस इलाके से गुजने वाले पैदल यात्रियों को भी चेक कर रहे हैं.

पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई.
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: 100 IPS अफसरों की टीम खंगाल रही आरोपियों का इतिहास, 5 राज्यों की पुलिस भी जुटी
गुरुवार को लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि संसद भवन परिसर में लोकसभा और राज्यसभा लॉबी और कुछ अन्य स्थानों पर फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम की सुविधा प्रदान की गई है. सचिवालय ने आगे कहा है कि आने वाले दिनों में इसे और बढा़या जाएगा. इसके साथ ही जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड हैं और उन लोगों ने विजिटर्स मैनेजमेंट सिस्टम के लिए रजिस्टर नहीं कराया है तो उन्हें अब तुरंत ही करवाना पड़ेगा.
.
Tags: Indian Parliament, New Parliament Building, Parliament house
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 15:02 IST