Parliament Security Breach: लोकसभा में कैसे कूदे आरोपी, क्या कम थी दीवार की लंबाई? जानें नए और पुराने संसद भवन में किसकी ऊंचाई अधिक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. संसद में सुरक्षा में चूक के बाद गुरुवार को सांसदों ने नए संसद भवन की ऊंचाई पर सवाल उठाए. सांसदों ने आज सवाल पूछा था कि दर्शक दीर्घा की ऊंचाई कम क्यों है? इस पर सरकार की तरफ से जवाब आया है. शहरी विकास मंत्रालय ने कहा है कि पुराने संसद भवन और नए संसद भवन में सतह से दर्शक दीर्घा की ऊंचाई में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है. मंत्रालय ने बताया है कि पुराने संसद भवन की पैरापेट के शीर्ष से फर्श तक की ऊंचाई 4.15 मीटर है. जबकि, नए संसद भवन में रेलिंग की तीसरी परत के ऊपर से फर्श तक की लंबाई लगभग 4.45-4.50 मीटर है. ऐसे में यह कहना कि नए संसद भवन में दर्शक दीर्घा की ऊंचाई कम है ठीक नहीं है.

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत् के दौरान बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लग गई थी. संसद की कार्यवाही के दौरान ही दो शख्स दर्शक दीर्घा से नीचे कूद कर सांसदों के स्प्रे करने लगा. हालांकि, बाद में दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को इस घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. आज जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए नए संसद भवन की ऊंचाई पर सवाल उठाए.

Urban Development Ministry, Parliament Security Breach, height of the audience gallery, surface in the old Parliament House, old Parliament building, new Parliament builiding, new parliament building height, old parliamant building height, 4.45-4.50 meters Parliament Attack 2023, Parliament Attack News,Parliament News in Hindi, Parliament Attack Today in Hindi, Indian Parliament Attack,Parliament of India, 2001 Parliament Attack, Indian Parliament Attack, What is Parliament, Parliament Attack 2023, Attack on Parliament, Parliament Attack Today, Lok Sabh Security Breach,

Lok Sabha Salary: लोकसभा में संसदीय रिपोर्टर को सैलरी के साथ कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती है.

नए और पुराने संसद भवन की ऊंचाई
इस घटना के बाद से ही जांच एजेंसियां संसद भवन की सुरक्षा में हुए चूक की जांच करने में लग गई है. कई सांसदों ने कहा है कि यह घटना काफी चौंकाने वाली है और बुधवार को कुछ देर के लिए हमलोग डर गए थे. बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को ही संसद भवन पर आतंकी हमले हुए थे. इस घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है.

सुरक्षा में चूक के लिए ऊंचाई जिम्मेदार?
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस के साथ-साथ स्पेशल सेल और आतंकवादी सेल भी इस घटना की जांच कर रही है. कुलमिलाकर संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई बड़ी चूक के बाद केंद्र की जांच एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं. अब संसद भवन के आस-पास के इलाकों को बंद कर दिया गया है, जहां लोग धड़ल्ले से घूम सकते थे. सुरक्षा बल अब इस इलाके से गुजने वाले पैदल यात्रियों को भी चेक कर रहे हैं.

parliament attack,parliament security breach,parliament gas canister attack,parliament smoke can attack,lok sabha security breach,lok sabha attack,2001 parliament attack,parliament latest news,parliament today news,today parliament attack news,Parliament security,Visitors Gallery,Parliament News,Parliament Winter Session news,PM Modi,Lok Sabha,Parliament Winter Session,Loksabha,Rajya Sabha,Securitybreach,Loksabha Security Breach,Parliament Attack,Parliament,parliament smoke attack,Parliament attack 2001,Parliament attack,Parliament attack case,Parliament Attack Anniversary,Parliament Attack in 2001,parliament attack threat,news,Lok Sabha,India,MPs,Pannun,Parliament attack,Attack parliament,2 People Jump From Visitors Gallery,Loksbaha Visitors Gallery,Both Detained,Lok Sabha Big News,Lok Sabha Major Security Breach,Lok Sabha news,Major Security Breach in Parliament,Parliament News,2 People Jumped on MPs chair,security personnel surrounded,Lok Sabha,Parliament Monsoon session

पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई.

ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: 100 IPS अफसरों की टीम खंगाल रही आरोपियों का इतिहास, 5 राज्‍यों की पुलिस भी जुटी

गुरुवार को लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि संसद भवन परिसर में लोकसभा और राज्यसभा लॉबी और कुछ अन्य स्थानों पर फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम की सुविधा प्रदान की गई है. सचिवालय ने आगे कहा है कि आने वाले दिनों में इसे और बढा़या जाएगा. इसके साथ ही जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड हैं और उन लोगों ने विजिटर्स मैनेजमेंट सिस्टम के लिए रजिस्टर नहीं कराया है तो उन्हें अब तुरंत ही करवाना पड़ेगा.

Tags: Indian Parliament, New Parliament Building, Parliament house

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स