पश्चिमी यूपी के इन13 जिलों के हज यात्रियों का आसानी से बनेगा पासपोर्ट, यहां बनेगा विशेष काउंटर

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Special Passport counter for Hajj pilgrims. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के हज यात्रियों का पासपोर्ट आसानी से बन सकेगा. पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र (पीएसके) में लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा. विदेश मंत्रालय ने इन लोगों की सुविधा के लिए खास काउंटर बनाने का फैसला लिया है, जिससे आवेदकों का पासपोर्ट जल्‍दी बनाए जा सकें. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्‍वरूप के अनुसार हज समिति के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर को शुरू हुई है और 20 दिसंबर को समाप्त होगी. इस संबंध में आवेदकों के पास कम से कम 31 जनवरी 2025 तक की वैधता के साथ पासपोर्ट होना चाहिए.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के अनुसार पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले हज आवेदकों की सुविधा के लिए पासपोर्ट कार्यालय में 15, 18, और 19 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विशेष काउंटर खोला जा रहा है.

यहां होगा विशेष काउंटर

पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद (हापुड़ चुंगी) के पास विशेष काउंटर बनाया जा रहा है. साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्र (साहिबाबाद) में भी हज आवेदकों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है. पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र पहुंचने के लिए आवेदक रैपिडएक्‍स से साहिबाबाद स्‍टेशन उतर सकते हैं और वहां से ऑटो से पीएसके पहुंच सकते हैं. उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि आवेदक सुविधा का लाभ उठाएं.

इन जिलों के आवेदकों को राहत

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले आते हैं, जहां के पासपोर्ट बनते हैं.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स