संसद सुरक्षा सेंध मामले का ‘मास्‍टरमाइंड’ ललित झा गिरफ्तार, कर्तव्‍य पथ थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. संसद सुरक्षा चूक मामले में पांचवां और आखिरी आरोपी भी पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया है. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेन ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ललित को इस पूरे षडयंत्र का मास्‍टरमाइंड बताया जा रहा है. संसद भवन के बाहर वो नारेबाजी की वीडियो बना रहा था. बाद में उसी ने इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ललित झा किसी महेश नाम के शख्स के साथ खुद कर्तव्य पथ थाने पहुंचा और और सरेंडर कर दिया. बाद में नई दिल्ली जिला पुलिस ने उसे स्पेशल सेल को सौंप दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले पकड़े गए सभी आरोपियों के मोबाइल फोन ललित के पास थे. वो मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को पुलिस ललित को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी. पकड़े गए अन्‍य 4 आरोपियों की 7 दिन की रिमांड दिल्‍ली पुलिस को मिल गई है. दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बीते साल संसद सुरक्षा सेंध मामले का मास्‍टरमाइंड ललित झा कर्नाटक के मैसूर में सागर शर्मा और मनोरंजन से पहली बार मिला था. मनोरंजन मैसूर का ही रहने वाला है. तब तीनों ने मिलकर देश का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए संसद में घुसपैठ की योजना बनाई थी. बाद में इस तिकड़ी में 37 वर्षीय नीलम और 25 वर्षीय अमोल भी शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें:- मैसूर में पहली मुलाकात से संसद सुरक्षा में सेंध तक…किसने-कहां और कब रची साजिश? जानें हर डिटेल

ललित पुलिस से बचने के लिए पहुंचा नागौर!
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपी ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था. दिल्‍ली से वो राजस्थान के नागौर बस के जरिए पहुंचा. वहां वो अपने दो साथियों से मिला और रात होटल में बिताई. फिर जब इनको लगा की पुलिस इनको ढूंढ रही है तो ललित बस से दिल्ली आ गया और सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुतााबिक ललित झा के कहने पर ही मनोरंजन ने इसी साल मानसून सत्र के दौरान जुलाई में संसद भवन की रेकी की थी.

संसद सुरक्षा सेंध मामले का 'मास्‍टरमाइंड' ललित झा गिरफ्तार, कर्तव्‍य पथ थाने में पहुंचकर किया सरेंडर

वारदात से 3 दिन पहले पहुंचे गुरुग्राम
बीते रविवार को पांचों आरोपी गुरुग्राम निवासी विशाल शर्मा के घर पर मिले और मंगलवार तक वहीं रहे. बुधवार सुबह पांचों संसद भवन के लिए रवाना हुए. मनोरंजन ने पहले ही मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के माध्यम से लोकसभा के विजिटर पास का इंतजाम कर लिया था. प्‍लान के तहत सागर और मनोरंजन ने नए संसद भवन में प्रवेश किया और लोकसभा की विजिटर गैलरी में पहुंच गए. दोपहर करीब 1 बजे, सागर ने धुएं का डिब्बा लेकर दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में छलांग लगा दी. मनोरंजन ने भी कूदने की कोशिश की और रेलिंग से लटकता नजर आया. दोनों ने अपने जूतों के अंदर धुएं के डिब्बे छिपा रखे थे.

Tags: Parliament, Parliament news, Parliament Winter Session

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स