New Trend: लर्निंग के साथ सेलिब्रेशन, साइंस सेंटर में हो रही बच्चों का बर्थ डे व किटी पार्टी, चार्ज बेहद कम

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पार्टी की बुकिंग एक हफ्ते पहले करनी होगी.
25 लोगों तक के ग्रुप के लिए महज 2500 रुपए का चार्ज रखा गया है.

भोपाल. अमूमन जब हमारे यहां बच्चे का जन्मदिन होता है या महिलाओं को किटी पार्टी करनी होती है तो रिसॉर्ट, होटल या गार्डन बुक करते हैं. लेकिन अब नया ट्रेंड चलन में आ रहा है. लोग नए-नए डेस्टिनशेन खोज रहे हैं. इन्हीं में से एक है रीजनल साइंस सेंटर.

श्यामला हिल्स स्थित रीजनल साइंस सेंटर में लर्निंग के साथ सेलिब्रेशन सुविधा शुरू हुई है. इसमें आप साइंस पार्क और डायनासोर पार्क में अपने बच्चों का जन्मदिन मना सकते हैं. साथ ही, महिलाएं किटी पार्टी कर सकती हैं. किटी पार्टी में भी साइंस गेम की सुविधा दी गई है. साइंस सेंटर के क्यूरेटर राकेश सिंह गौरव ने बताया कि यहां पर लोगों में साइंस के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस तरह प्रयास किया गया है. इसमें लोग अपने खास दोनों को सेलिब्रेट कर दिन को यादगार बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें : PHOTOS: अफीम तस्कर यहां भगवान को बनाते हैं बिजनेस पार्टनर, दान में चढ़ता है ‘काला सोना’, दिलचस्प वजह

50 लोगों तक 7500 रुपए तक है चार्ज
क्यूरेटर राकेश सिंह गौरव ने बताया कि आयोजन की बुकिंग एक हफ्ते पहले करनी होगी. 25 लोगों के लिए 5000 रुपए और 50 लोगों के लिए 7500 रुपए का चार्ज तय किया गया है. सेंटर से 0755-2661655 पर संपर्क किया जा सकता है. सेंटर सुबह 9:30 खुलता है और शाम 6:30 पर बंद हो जाता है.

New Trend: लर्निंग के साथ सेलिब्रेशन, साइंस सेंटर में हो रही बच्चों का बर्थ डे व किटी पार्टी, चार्ज बेहद कम

बर्थड पर बनता है फेवरेट कैरक्टर का केक
यहां बर्थडे पर बच्चों का फेवरेट कैरक्टर का केक बनता है. इसके साथ ही, लिक्विड नाइट्रोजन गैस की लाइफ डेमो वर्कशॉप होती है. मेक एंड टेक के अंतर्गत के लिए वर्कशॉप में क्रिएटिव मॉडल बनाना सिखाया जाता है. इन मॉडल को सभी पार्टिसिपेट घर ले जा सकते हैं. यहां आईं श्रीरूप के सेन ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. साइंस सेंटर में बर्थडे सेलिब्रेट करना नया एक्सपीरियंस रहा. बच्चों के मन को साइंस के प्रति जागरूक करने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता. यहां बच्चों ने प्लेनेटोरियम भी विजिट किया. साथ ही, मेड एंड मेक वर्कशॉप में डायनासोर बनाया. क्यरेटर साकेत सिंह बघेल ने बताया कि यहां बच्चों को साइंस सेंटर की गैलरी और पार्क का दौरा भी कराया जाता है. बच्चे और उनके माता-पिता मनोरंजन और शैक्षणिक वैज्ञानिक गतिविधियों से रूबरू होते हैं.

Tags: Bhopal news, Birthday party, MP News big news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स