हाइलाइट्स
15 दिसंबर को पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और दक्षिणी केरल में हल्की बारिश संभव है.
पंजाब, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित समूचे उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 दिसंबर को दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तमिलनाडु में 15 से 17 दिसंबर, केरल और माहे में 16 से 18 दिसंबर जबकि लक्षद्वीप में 17 और 18 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर आंधी-तूफान और बिजली भी कड़क सकती है.
तमिलनाडु में 16 और 17 दिसंबर को और केरल में 17 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब और हरियाणा में 15 दिसंबर को सुबह में घना कोहरा छा सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को ठंडक बढ़ गई और साथ में धुंध भी छाई रही. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अबतक का सबसे कम तापमान है. वहीं राजस्थान में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

17 दिसंबर से राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ेगी. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने से अगले सप्ताह सर्दी रफ्तार पकड़ेगी. बादलों की आंशिक आवाजाही रहने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है. 15 दिसंबर के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और दक्षिणी केरल में हल्की बारिश संभव है. पंजाब, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.
.
Tags: Delhi Weather Update, IMD alert
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 05:33 IST