हरियाणा में लगातार गिर रहा तापमान, बालसमंद सबसे ठंडा इलाका, कल से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हिसार. हरियाणा में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं. तापमान में गिरावट के साथ ही हिसार के बालसमंद क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री और हिसार जिले का 5.6 डिग्री दर्ज किया गया. बालसमंद क्षेत्र प्रदेश में सबसे ठंडा रहा है. सुबह के समय होने वाली धुंध और बाद खिल रही धूप रबि की फसलों के लिए भी अच्छी हैं.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 16 दिसंबर को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जो हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. मौसम में परिवर्तन के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही बालसमंद प्रदेश में सबसे ठंडा एरिया रहा हैं. राजस्थान के साथ लगते इस क्षेत्र में रेतीला इलाका हैं. इसके साथ ही हिसार शहर का भी तापमान 5.6 डिग्री तक पहुंच गया है.

इसके अलावा प्रदेश के अंबाला, भिवानी, कुरुक्षेत्र, नारनौल, रोहतक, सिरसा आठ डिग्री के आस पास रहा है. वहीं करनाल जिले का न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक पहुंचा हैं। इसके अलावा अधिकतम तापमान 21 डिग्री से ऊपर चल रहा हैं. मौसम में बदलाव के चलते सुबह के समय धुंध छा रही है, मगर उसके बाद धूप खिलने से मौसम साफ हो रहा है.

रबि की फसलों के लिए फायदेमंद

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विज्ञानियों के अनुसार, जो मौसम चल रहा है, यह रबि की फसलों के लिए फायदेमंद है. इससे मौसम में नमी रहती है जो फसलों के लिए अच्छी हैं. यदि तापमान शून्य डिग्री या उससे नीचे जाता है और पाला पड़ता है तो वह फसलों के लिए नुकसान दायक हो सकता हैं.

Haryana Weather: हरियाणा में लगातार गिर रहा तापमान, बालसमंद सबसे ठंडा इलाका, कल से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

गुरुवार को अंबाला में न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री और अधिकतम पारा 21.1 डिग्री दर्ज हुआ. इसी तरह भिवानी 8.6, 24.6, हिसार 5.6, 22.7, करनाल 6, 22.5, कुरुक्षेत्र 8, 21.6, नारनौल 9, 25.2 रोहतक 7.6, 20.3 सिरसा में 9 डिग्री और 23.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Tags: Bad weather, Haryana news live, Haryana News Today, Hisar news, Weather Alert

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स