Indo-Pak War 1971: बीएसएफ ने पाक सेना को चबवाए नाकों चने, 125 जांबाजों ने दी शहादत, 133 का अभी भी है इंतजार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

India-Pakistan War 1971: भारत-पाकिस्‍तान युद्ध 1971 में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जांबाजों ने भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न केवल युद्ध लड़ा था, बल्कि देश के लिए सर्वोच्‍च बलिदान दिया था. भारत-पाक युद्ध 1971 और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान बीएसएफ के जांबाजों ने सभी मोर्चो पर दुश्‍मन को धूल चलाई थी.

उल्‍लेखनीय है कि 1971 के युद्ध में बीएसएफ ने राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पूर्वी बंगाल और एनईएफ के साथ पूर्वी और पश्चिमी फ्रंटियर्स मोर्चे पर युद्ध लड़ा था. बीएसएफ का साथ मिलने के बाद भारतीय सेना की सैन्‍य शक्ति चौगुनी हो गई थी. सेना और बीएसएफ के इस गठजोड़ ने दुश्‍मन को शिकस्‍त देने में अहम भूमिका निभाई थी. इस युद्ध में बीएसएफ के जांबाजों के युद्ध कौशल की हर तरफ प्रशंसा हुई थी.

बीएसएफ के 125 जवानों ने दिया था देश के लिए सर्वोच्‍च बलिदान
भारत-पाकिस्‍तान युद्ध 1971 में बीएसएफ ने भारतीय सेना के साथ हर मोर्चे पर बराबरी से दुश्‍मन सेना का मुकाबला किया था. 13 दिन चले इस युद्ध में बीएसएफ का हर जांबाज अपनी जान की बाजी लगाकर युद्ध लड़ा. इस युद्ध में बीएसएफ के करीब 125 जांबाजों ने देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्‍च बलिदान दे दिया था. इस युद्ध में बीएसएफ के 392 जांबाज गंभीर रूप से जख्‍मी हुए थे. वहीं, इस युद्ध में शमिल बीएसएफ के 133 जवान ऐसे भी थे, जो लापता हो गए थे और उनका आज तक कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें: घुटनों पर आया ‘पाकिस्‍तान का गुरूर’, 93000 सैनिकों का हुआ सरेंडर, द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद सबसे बड़ा समर्पण

बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर से दी थी सर्वाधिक कुर्बानी 

फ्रंटियर शहीद जख्‍मी लापता कुल
पंजाब 50 156 105 311
एनईएफ 27 83 110
पश्चिम बंगाल 28 78 01 107
राजस्‍थान & गुजरात 08 46 07 61
जम्मू 06 17 20 43
कश्मीर 06 12 18
कुल 125 392 133 650

यह भी पढ़ें: J&K पर कब्‍जे की थी चाहत, पठानकोट से शुरू हुई साजिश की शुरूआत, ‘बैटल ऑफ बसंतर’ में खाक हुए नापाक मंसूबे

शौर्य के लिए बीएसएफ के 360 जांबाज हुए सम्‍मानित
भारत पाक युद्ध 1971 में अपनी जांबाजी से बहादुरी की नई इबारत लिखने वाले 360 जांबाजों को विशेष सम्‍मान से नवाजा गया था.

पदक सम्‍मान संख्‍या
पद्म भूषण 02
पद्म श्री 02
परम विशिष्ट सेवा मेडल 01
महावीर चक्र 01
अति विशिष्ट सेवा मेडल 01
वीर चक्र 11
सेना पदक 46
विशिष्ट सेवा पदक 05
मेंशन-इन डिस्पैच 44
वीरता के लिए राष्ट्रपतियों का पुलिस और अग्निशमन सेवा पदक 41
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस और अग्निशमन सेवा पदक 09
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 13
महानिदेशक की प्रशस्ति 184

यह भी पढ़ें: भारतीय जांबाजों ने जीता ‘बैटल ऑफ बोगरा’, दुश्‍मन सेना पर फूटा जनता का गुस्‍सा, पाक ब्रिगेडियर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

1971 के भारत-पाक युद्ध में बीएसएफ के नायक

महावीर चक्र एसी वाधवा राम कृष्ण, (मरणोपरांत)
वीर चक्र एसी नफे सिंह दलाल (मरणोपरांत)
डीसी इंद्रजीत सिंह उप्पल (मरणोपरांत)
हेड कांस्टेबल मोहिंदर (मरणोपरांत)
नायक उम्मेद सिंह (मरणोपरांत)
लेफ्टिनेंट कर्नल ओ’कॉनर
डीसी जोगिंदर सिंह
एसी ललथवना लुशाई
सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह
एसी चंदन सिंह चंदेल
हेड कांस्टेबल हरि सिंह
नायक चानन सिंह

Tags: BSF, India pakistan war, Indian army, Indian Army Pride, Indian Army Pride Stories, Indo-Pak War 1971

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स