हाइलाइट्स
दिल्ली में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है.
शनिवार सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
Weather Update Today: भारत के कई हिस्सों में तापमान का स्तर गिर गया है और इसके साथ ही ठंड का प्रकोप अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में तापमान का स्तर पहले से ही 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे है, जबकि कई अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस का अनुभव करा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है.
IMD ने कहा है कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई ‘महत्वपूर्ण बदलाव’ की उम्मीद नहीं है. वहीं देश के राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम भी बढ़ता जा रहा है. अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
IMD के पूर्वानुमानों में कहा गया है कि तमिलनाडु में 16 से 17 दिसंबर के बीच, केरल और माहे में 16 से 18 दिसंबर के बीच और लक्षद्वीप में 17 से 18 दिसंबर के बीच अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.

इसके अलावा, एजेंसी ने यह भी कहा कि 16 और 17 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में और 17 दिसंबर को केरल में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है. जैसे ही जम्मू और कश्मीर में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, IMD ने 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
.
Tags: Imd, Rainfall, Snowfall, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 06:35 IST