Vivah Panchami 2023: मार्गशीर्ष का पूरा माह भगवान विष्णु को समर्पित है. इसलिए इस महीने पड़ने वाले व्रत और त्योहारों का भी बेहद महत्व होता है. इसी माह विवाह पंचमी भी पड़ रही है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, विवाह पंचमी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाते हैं. मान्यता है कि इस तिथि को भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था. विवाह पंचमी का महापर्व इस साल 17 दिसंबर को मनाया जाएगा. इस दिन कुछ आसान उपायों को करने से विवाह की अड़चनें दूर होती हैं. साथ ही दांपत्य जीवन में आ रहीं परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते है कि विवाह पंचमी पर क्या उपाय करने चाहिए-
