PM Narendra Modi called Parliament Security Breach a serious concern advised opposition to positive politics

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में स्मोक क्रैकर के साथ घुसपैठ के मामले को बहुत ही दुखद और चिंता का एक बड़ा कारण बताया है. पीएम मोदी ने ‘दैनिक जागरण’ को दिए एक इंटरव्यू में संसद की सुरक्षा और हाल के चुनावों में बीजेपी की जीत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद में सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हर संभव जरूरी एहतियाती कदम उठा रहे हैं. पीएम मोदी ने हाल ही में 5 राज्यों में से 3 में बीजेपी की बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विपक्ष को सकारात्मक राजनीति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

पीएम मोदी के इस इंटरव्यू को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस बात की संभावना कम ही है कि विपक्षी दलों के आक्रामक रुख के कारण सोमवार को भी सदन को सुचारू रूप से चल सकेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई सुरक्षा चूक पर कहा कि इसे लेकर बहस या विरोध करने के बजाए इस घटना की गहराई में जाना जरूरी है. जिसे समाधान का रास्ता खोजा जा सके. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां इस घटना की कड़ाई से जांच कर रही हैं. इसके पीछे कौन से तत्व हैं, उनके क्या मंसूबे हैं, इसके बारे में गहराई से जानना भी उतना जरूरी है.

पीएम मोदी ने उन लोगों को भी चेताया, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का राग अलापते रहते हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जीत को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक अहम संदेश करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सीटों की गिनती से ज्यादा जनता के दिलों को जीतना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए मैं मेहनत करता हूं और जनता झोली भर देती है. गौरतलब है कि तीनों राज्यों में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने सबको चौंका दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी सेक्टर में कोई नाम अगर बड़ा हो गया, किसी ने अपनी ब्रॉन्डिंग कर दी, तो बाकी लोगों पर ध्यान नहीं जाता है, फिर चाहे वो कितने ही प्रतिभाशाली क्यों न हों, कितना भी अच्छा काम क्यों न कर रहे हों. इसके कारण कई बार कुछ लोग नए लगते हैं. जबकि सच्चाई यह होती है कि वे नए नहीं होते. उनकी अपनी एक लंबी तपस्या होती है, अनुभव होता है. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन को पीएम मोदी ने अपने लिए खास दिन बताया. उन्होंने कहा कि ये हिंदुस्तान के 140 करोड़ हृदयों की खुशी, मन के संतोष का मौका है.

Tags: Parliament, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स