IAS Success Story: DU से की ग्रेजुएशन की पढ़ाई, CISF की छोड़ी नौकरी, पिता के नक्शे कदम पर चलकर ऐसे बनें IAS Officer

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Success Story: उस पिता के लिए वह पल गौरव से भरा होता है, जब खुद जिस चीज को पाने के लिए कई दफा फेल हुए हों और उसे हासिल नहीं कर पाएं हों. लेकिन जब उनके बच्चे अपने पिता की असफलता को पास करके सफलता में तब्दील कर देते हैं, तो उस पिता के लिए इससे खुशनुमा पल कुछ हो ही नहीं सकता है. ऐसी ही एक कहानी IAS ऑफिसर सिद्धार्थ शुक्ला की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पिता ने UPSC सिविल सेवा की परीक्षा दी लेकिन असफल रहे थे. सिद्धार्थ शुक्ला ने वर्ष 2022 की UPSC CSE की परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी.

पिता के अरमानों को किया पूरा
सिद्धार्थ के पिता वर्ष 2002-2003 में अपने असफल प्रयासों के बाद पत्रकारिता की ओर रुख कर लिया. इसके बाद अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से दिल्ली आ गए. हालांकि सब कुछ अच्छा था, लेकिन अधूरी इच्छा उनके पिता के दिल में बनी रही और उसे उम्मीद थी कि एक दिन उसके बेटे को इसका एहसास होगा. सिद्धार्थ शुक्ला ने बहुत पहले की महत्वाकांक्षा को जीवंत रखकर इसे हासिल करने में लग गए. लेकिन सफर इतना भी आसान नहीं था.

दिल्ली विश्वविद्यालय से की ग्रेजुएशन की पढ़ाई
IAS सिद्धार्थ शुक्ला मूल रूप से आज़मगढ़ के रहने वाले हैं और वह अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के रोहिणी में स्थित सेंट जेवियर्स में पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली के खालसा कॉलेज से इतिहास विषय में ग्रेजुएट की डिग्री ली और क्लास में टॉप स्थान पर रहे. सिद्धार्थ अपने पिता के सपने पर चलने का निर्णय लिया और UPSC CSE की तैयारी शुरू कर दी. उनकी मां एक पूर्व शिक्षिका है, जो अब एक गृहिणी हैं और उनके पिता एक समाचार पत्र के लिए काम करते हैं.

UPSC CAPF और CDS की परीक्षा कर चुके हैं पास
सिद्धार्थ जब प्रयास करते और उसका परिणाम सही नहीं आ रहे थे, तो उन्होंने अन्य विकल्पों पर विचार करने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने आखिरी बार UPSC की परीक्षा में भाग लिया और इंटरव्यू राउंड के लिए आगे बढ़े. CDS और SSB पास करने के बाद अंततः उन्होंने वर्ष 2020 में UPSC CAPF की परीक्षा AIR 27 रैंक के साथ पास की. इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग शुरू किया और उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्ति मिली.

ये भी पढ़ें…
देश के सबसे बड़े बैंक में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 5000 से अधिक पदों पर होगी बहाली
बिना परीक्षा के 57700 सैलरी की चाहिए नौकरी, तो डीयू में फटाफट करें आवेदन

Tags: IAS, Success Story, UPSC

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स