हाइलाइट्स
टेस्ट में बाबर पहली बार बने कमिंस का शिकार
पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान की टीम मुश्किल में
पाकिस्तान ने 48 के कुल स्कोर पर गंवाए 4 विकेट
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कस लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट चुके हैं. पहली पारी में 13000 इंटरनेशनल रन पूरा करने वाले बाबर आजम दूसरी पारी में सस्ते में ढेर हो गए. उन्हें कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने अपने जाल में फंसाया. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कमिंस ने बाबर आजम का अपना शिकार बनाया. इस मुकाबले में टीम को जब बाबर की जरूरत थी तब वह सस्ते में पवेलियन लौट गए. अब पाकिस्तान पर पर्थ टेस्ट को बचाना मुश्किल हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) की ओर से रखे गए 450 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम टी ब्रेक तक 53 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में घिर गई. मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. कप्तान शान मसूद भी निराशाजनक प्रदर्शन कर पवेलियन लौट गए हैं. ओपनर अब्दुल्ला शफीक को पाकिस्तान की पारी के पहले ओवर की छठी गेंद पर पेसर मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया. शफीक 2 रन बनाकर आउट हुए.
पैट कमिंस के जाल में फंसे बाबर आजम
कप्तान शान मसूद (Shan Masood) के रूप में पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट खोया जिसे जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर के हाथों लपकवाया. मसूद 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इमाम उल हक को 10 के निजी स्कोर पर स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद सभी की नजरें बाबर आजम पर आकर टिक गई थी लेकिन बाबर की एक गलती ने उन्हें जल्द पवेलियन भेजने पर मजबूर कर दिया. पहली पारी में 21 रन बनाने वाले बाबर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद को नहीं समझ सके और विकेटकीपर को कैच देकर चलते बने.
एक दिन पहले बाबर ने पूरे किए थे 13000 इंटरनेशनल रन
ऑस्ट्रेलिया में बाबर आजम (Babar Azam) की बल्लेबाजी औसत बेहद खराब रही है. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार पारियों में चेज करते हुए बाबर का स्कोर 16, 14, 9, 21 और 14 रन रहा है. बाबर आजम ने तीसरे दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 13000 रन पूरे किए थे. इस दौरान उन्होंने जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा था. बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले पाकिस्तानी बैटर बन गए.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan vs australia, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 13:09 IST