कक्षा 6 की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 150 मिनट में देने होंगे 300 प्रश्नों के जवाब, देखें सिलेबस और पैटर्न

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Sainik School Entrance Exam 2024 : देश के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 रविवार 21 जनवरी 2024 को देश भर में आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एनटीए की वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in/ पर जाकर करना है. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अब एक महीने से थोड़ा सा ही अधिक वक्त बचा है.

सैनिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध इंग्लिश मीडियम आवासीय विद्यालय हैं. इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नेशनल डिफेंस एकेडमी, नौसेना एकेडमी सहित अन्य मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी के लिए तैयार किया जाता है. आइए जानते हैं कक्षा 6 की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के बारे में.

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का पैटर्न

कक्षा 6 में एडमिशन के लिए होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 150 मिनट की होती है. जिसमें कुल 300 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में भाषा, जनरल नॉलेज और इंटेलिजेंस विषय से 50-50 नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि गणित विषय से 150 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस तरह सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के लिए सभी विषय में अच्छा स्कोर करना जरूरी है लेकिन गणित अधिक महत्वपूर्ण है.

कक्षा 6 गणित का सिलेबस

प्राकृतिक संख्याएं, लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक (LCM and HCF), एकात्मक विधि (Unitary Method), भिन्न (Fractions), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), लाभ और हानि, सरलीकरण, औसत, प्रतिशत, क्षेत्र और परिधि, साधारण, ब्याज, रेखा और कोण, तापमान, इकाइयों का रूपांतरण, रोमन अंक, कोण के प्रकार, वृत्त, घन और घन का आयतन, अभाज्य और भाज्य संख्याएं (Prime and Composite Numbers), समतलीय आकृतियाँ (Plane Figures), दशमलव संख्या, गति और समय, संख्याओं पर संक्रिया (Operation on Numbers), पूरक और संपूरक कोण (Complementary and Supplementary Angles), भिन्नों की व्यस्थापन (Arranging of Fractions)

अंग्रेजी का सिलेबस

Comprehension Passage, Preposition, Article, Vocabulary, Verbs and Type, Confusing Words, Question Tags, Types of sentence, Tense forms, Kinds of Nouns, Kinds of Pronouns, Correct Spelling, Ordering of words in sentence, Sentence Formation, Antonyms, Synonyms, Adjectives, Interjection, Idiom and Phrases, Collective Nouns, Number, Gender, Adverbs, Rhyming Words, Singular/Plural

जनरल नॉलेज का सिलेबस

AISSEE Sainik School Syllabus 2024, class 6 sainik school entrance exam, AISSEE 2024 Syllabus For Class 6 and 9, Sainik School entrance exam questions, Sainik School class 6 entrance exam, education, total sainik school, sainik school admission

इंटेलिजेंस का सिलेबस 

 AISSEE Sainik School Syllabus 2024, class 6 sainik school entrance exam, AISSEE 2024 Syllabus For Class 6 and 9, Sainik School entrance exam questions, Sainik School class 6 entrance exam, education, total sainik school, sainik school admissionपरीक्षा का माध्यम

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. ये भाषाएं हैं- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू. अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए इनमें से किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें
सैनिक स्कूल में कराएं बच्चों का एडमिशन, 28 जनवरी को होगा एग्जाम, अभी करें ये काम

Most Expensive Degrees: ये हैं भारत की सबसे महंगी डिग्रियां, पढ़ाई में करोड़ों तक हो जाते हैं खर्च

Tags: Admission, Education news, Entrance exams, School Admission

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स