नए साल के जश्न के लिए इन दिनों लोग बेहतरीन पर्यटन स्थलों की तलाश कर रहे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देश दुनिया से बड़ी तादाद में लोग विश्व प्रसिद्ध पर्यटन राज्य राजस्थान आते हैं. राजे रजवाड़ों के प्रदेश राजस्थान में जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर समेत कई प्रसिद्ध पर्यटन सिटी हैं. इनमें सबसे खास है पश्चिमी राजस्थान में स्थित जैसलमेर जिले का सम ट्यूरिस्ट स्पॉट. दुनियाभर से लोग यहां रेत के समंदर में नए साल का जश्न मनाने के लिए आते हैं. जानें क्या खास है सम के धोरों में. रिपोर्ट सांवलदान रतनू.
