हरियाणाः 3 माताओं की गोद एक साथ उजड़ी, हादसे में एक ही गांव के 3 दोस्तों की मौत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

करनाल. हरियाणा के करनाल में असंध रोड पर स्तिथ बांसा गांव में उस वक्त मातम पसर गया, जब गांव में खबर पहुंची कि बाइक सवार वीरेंद्र, अजय और सुमित की सड़क हादसे में मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, शाम के समय बांसा गांव में अजय की कुछ युवकों के साथ बहस हो गई थी. बहस काफी बढ़ गई, जिसके बाद अजय के ऊपर चाकू से हमला हुआ और अजय घायल हो गया. इस बात की सूचना जैसे ही अजय के दोस्त और रिश्ते में लगते हम उम्र चचेरे भाइयों को पता चली तो उसे बाइक पर बैठाकर वो गांव से करनाल में इलाज के लिए लाने लगे. जैसे ही वो गांव से करनाल असंध स्टेट हाईवे पर चढ़े हैं तो सामने से आ रहे ट्रक में उनकी बाइक भिड़ गई.

इस हादसे में अजय, वीरेंद्र, सुमित तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. आस पास के लोग शव को करनाल के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाया. इस घटना की जैसे ही इस बात की सूचना गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया. तीनों दोस्त थे और आपस में चचेरे भाई भी लगते थे. तीनों की उम्र 20 से 22 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके का भी जायजा लिया और उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंची.

हरियाणाः 3 माताओं की गोद एक साथ उजड़ी, हादसे में एक ही गांव के 3 दोस्तों की मौत

गौरतलब है कि तीनों के सपने थे कि कोई काम कर रहा था तो किसी ने काम धंधा शुरू करना था, ताकि परिवार की मदद हो सके. लेकिन एक हादसा बांसा गांव को हमेशा का गम दे गया. 3 माताओं 3 बेटे, जिनकी एक सड़क हादसे में जान चली गई. प्रशासन लगातार अपील करता है ट्रैफिक नियमों का पालन करके अपना साधन चलाएं.

Tags: Haryana crime news, Haryana news, Karnal crime news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स