डिब्बे से उछली, यात्रियों पर कूद पड़ी… देखा था ये वीडियो? यूट्यूबर के साथ पुलिस ने क्या किया

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मेट्रो (Metro Reel) से लेकर ट्रेन और प्लेटफार्म पर वीडियो बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है. हाल ही में मुंबई के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो खासा वायरल हुआ था. जिसमें एक महिला प्लेटफार्म पर डांस करती नजर आई थी. महिला अचानक रेलवे के डिब्बे से प्लेटफार्म पर कूदती है और डांस करने लगती है. वीडियो में दिख रहा है कि इस हरकत से प्लेटफॉर्म पर चल रहे यात्री भी हड़बड़ा जाते हैं.

अब यही वीडियो महिला के लिए भारी पड़ गया. सीमा कनौजिया (Seema Kanojiya) नाम की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद कनौजिया ने सार्वजनिक तौर पर वीडियो के लिए माफी मांगी. माफी वाला वीडियो अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है.

वीडियो में दिख रहा है कि सीमा कनौजिया ( Seema Kanojiya) के अगल-बगल पुलिस के दो जवान खड़े हैं. वह कह रही है कि प्लेटफार्म पर वीडियो बनाना गलत था. वीडियो में अन्य यूट्यूबर्स से भी इस तरह की हरकत ना करने की अपील कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सीमा कनौजिया ने यह वीडियो मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर बनाया था. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने इसकी तीखी आलोचना की थी और इसे यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला बताया था. सेंट्रल रेलवे ने कहा था कि उसके संज्ञान में मामला है और वह जांच कर रही है. लोगों से इस तरह की हरकत न करने की अपील की थी.

देखें वो वीडियो, जिसपर पुलिस ने की कार्रवाई

सेंट्रल रेलवे ने लिखा था, ”यात्रियों से अपील की जाती है कि इस तरह की हरकत से बचें. रेलवे एक्ट के सेक्शन152 और सेक्शन 153 के तहत ऐसी हरकत अपराध के दायरे में आता है. जुर्माने से लेकर 10 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है…’

Tags: Indian railway, Indian Railways, Youtuber

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स