लोकसभा में हंगामे के बीच 31 विपक्षी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, स्‍पीकर ने लिया फैसला

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को स्‍पीकर ने 31 सांसदों को निलंबित कर दिया है. संसद सुरक्षा में चूक को लेकर ये सांसद हंगामा कर रहे थे, जिसे लेकर यह कड़ा कदम उठाया गया है. पूरे सत्र के लिए निलंबित हुए सांसदों में ए राजा, कल्‍याण बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं.

निलंबित सांसदों की पूरी लिस्‍ट 

कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपरूप पोदार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहमद बशीर, जी सेल्वल्म
अन्नादुरई, टी सुमति, अधीर रंजन चौधरी, के नावस्कमी, के रविरस्वामी, प्रेम चंद्रन, शताब्दी रॉय, सौगात रॉय, असीथ कुमार, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटोनी, पल्ली मणिकम, प्रतिभा मंडल, काकोली घोष, सुनील मंडल, के मुरली धारन, अमर सिंह,

Tags: Parliament Winter Session

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स