Earthquake News: कश्‍मीर में एक घंटे में 5 बार कांपी धरती, 3 पड़ोसी देशों में भी आए भूकंप, कितनी थी तीव्रता? जानें

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. जम्‍मू और कश्‍मीर में सोमवार को भूकंप के झटकों से जमीन कांपती हुई नजर आई. एक दो नहीं बल्कि एक घंटे के भीतर कुल पांच बार कश्‍मीर और लद्दाख के क्षेत्र में धरती कांपी, जिसके चलते लोगों के अंदर भी डर का माहौल है. भारत ही नहीं तीन पड़ोसी देशों में भी भूकंप आए. आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कुल 9 भूकंप इस रीजन में आ चुके हैं. भूकंप का सबसे पहला झटका दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर लगा. लद्दाख में आए पहले भूकंप के दौरान धरती का कंपन रिक्‍टर स्‍केल पर 5.5 मापा गया. इसके नौ मिनट बाद फिर लद्दाख में ही भूकंप आया. इस बार इसकी तीव्रता 3.8 रही.

चार मिनट बाद एक बार फिर जम्‍मू-कश्‍मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रिक्‍टर स्‍केल पर 4.8 की तीव्रता के साथ आया. 17 मिनट बाद यानी 4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके इस क्षेत्र में चौथी बार महसूस किए गए. इस बार किश्‍तवाड़ में ही आए भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. पांचवां और आखिरी भूकंप करगिल में आया. चार बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.4 थी.

यह भी पढ़ें:- फिलिस्‍तीन के चक्‍कर में ‘बुरा फंसा’ ईरान, इजरायल ने चला ऐसा ब्रह्मास्त्र- मच गया देश में कोहराम

Earthquake News: कश्‍मीर से एक घंटे में 5 बार कांपी धरती, 3 पड़ोसी देशों में भी आए भूकंप, कितनी थी तीव्रता? जानें

इन पड़ोसी देशों में भी आए भूकंप
केवल भारत ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्‍तान, नेपाल और थाईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत सरकार के विज्ञान मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पाकिस्‍तान में आज सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर रिक्‍टर स्‍केल पर 4 की तिव्रता से भूकंप आया. नेपाल में सुबह 6:37 बजे 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. आज थाईलैंड, बैंकॉक में एक नहीं बल्कि दो भूकंप आए, जिनकी तीव्रता 4.9 और पांच मापी गई. गनीमत रही कि भारत और पड़ोसी देशों में आए किसी भी भूकंप में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूंकप के बाद लोगों में डर का माहौल जरूर है.

Tags: Earthquake, Earthquakes, Jammu kashmir news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स