संसद सुरक्षा चूक: गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को भेजा नोटिफिकेशन, क्‍या है मकसद और भविष्‍य का प्‍लान? जानें

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर विपक्ष लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है. सरकार भी दसे लेकर बेहद आक्रामक है. अबतक लोकसभा और राज्‍यसभा के मिलाकर करीब 100 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जा चुके हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में बताया गया है कि संसद में संयुक्त सचिव (सुरक्षा) पद के लिए नियुक्ति की जानी है. इसके लिए सभी राज्‍यों से सीनियर सिविल सर्वेट का नाम अपने स्‍टेट से प्रस्‍तावित करने के लिए कहा गया है.

गृह मंत्रालय की ओर से 14 दिसंबर को 10 लाइन का एक पत्र सभी राज्यों को भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि योग्य और इच्छुक आईपीएस अधिकारियों के नामांकन 20 दिसंबर तक भेजे जाएं. यह नोटिफिकेशन केवल पूर्ण राज्‍यों को भेजा गया है. इसमें किसी केंद्र शासित प्रदेश को शामिल नहीं किया गया है. केंद्र शासित प्रदेशों की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी पहले से ही केंद्र सरकार के पास होती है.

बता दें कि संसद सचिव (सुरक्षा) पद लगभग दो महीने से खाली पड़ा है. यह आखिरी बार उत्तर प्रदेश कैडर के 1997-बैच के अधिकारी रघुबीर लाल के पास था, जिन्हें नवंबर की शुरुआत में उनके गृह राज्य में स्थानांतरित कर दिया गया था. तब से, यह पोस्ट खाली पड़ी है. इसे सुरक्षा में चूक मामले तक अस्‍थाई आधार पर ही भरा गया है.

Tags: Parliament news, Parliament Winter Session, Union home ministry

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स