Google Maps: लोकेशन में पहुंचने से पहले कौन-कौन सी दुकानें आएंगी, यह भी बताएगा गूगल मैप्‍स, जानें कब से म‍िलेगा यह फीचर?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए नई सुविधाओं की घोषणा की, जिसमें स्थलों के आधार पर स्थान ढूंढने के लिए एड्रेस डिस्क्रिप्टर भी शामिल है. अब गूगल मैप्स यूजर्स को आस-पास के रेस्तरां और कैफे के बारे में जानकारी म‍िलेगी. यह नया फीचर लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन पैदल यात्रियों के लिए दिशानिर्देश और दूरी मार्कर प्रदान करेगा. भारत में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए ईंधन-कुशल रूटिंग सुविधा शुरू की जाएगी. गूगल वास्तविक समय के ट्रैफि‍क डेटा और सड़क की ऊंचाई के आधार पर ईंधन और उत्सर्जन को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करता है.‘गूगल मैप्स’ अगले साल की शुरुआत में भारत से ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सेवा लॉन्च करेगा. कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह गूगल द्वारा भारत से शुरू की जाने वाली पहली वैश्विक सेवा होगी. इस सेवा के तहत मैप का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति द्वारा साझा की गई लोकेशन के निकटतम ‘लैंडमार्क’ (मुख्य स्थान) और वहां से लोकेशन की दिशा का पता चल सकेगा.

गूगल मैप्स की उपाध्यक्ष और महा प्रबंधक मिरियम डैनियल ने कहा क‍ि हम भारत से पहली बार नया नवोन्मेष- ‘गूगल मैप्स’ पर ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ पेश कर रहे हैं, जिससे हमारे उपयोगकर्ताओं को स्थानों के पते को पहले से बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा अगले साल की शुरुआत में पूरे भारत में लॉन्च की जाएगी.

डेनियल ने ‘स्ट्रीट व्यू’ नेविगेशन की शुरुआत की घोषणा की जो पैदल चल रहे उपयोगकर्ता के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों या मार्गों के वास्तविक ऑनलाइन चित्र दिखाएगी और इसके साथ ही जनवरी 2024 से भारत के 15 शहरों में ‘लेंस इन मैप्स’ की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि पैदल चलते समय उनके मार्ग में कौन की दुकानें या अन्य प्रतिष्ठान पड़ेंगे.

Tags: Google maps

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स