Guruwar Ke Upay: सनातन धर्म में सप्ताह के सभी वार किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. इसी तरह गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ ही देवगुरु बृहस्पति जी की पूजा होती है. माना जाता है कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को अतिप्रिय है. इसलिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने वाले जातकों का कल्याण होता है. घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. साथ ही करियर और कारोबार में भी मुकाम हासिल होता है. हालांकि, इन लाभ को पाने के लिए गुरुवार के दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं इन उपायों के बारे में-
