नई दिल्ली. शादी दो लोगों का ही नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है. वर और वधु दोनों के परिवारों के बीच रिश्ता भी विवाह बंधन के साथ हमेशा के लिए जुड़ जाता है. भारत में शादी से जुड़ी कुछ कुप्रथाएं भी हैं, जिसे चाह कर भी सदियों से कोई नहीं मिटा पाया है. शादी में झूठी शान के लिए खूब खर्चा किए जाने से तो हम पहले से ही वाकिफ हैं. इससे भी ज्यादा खतरनाक प्रथा दहेज लेने और देने की है. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दुल्हे को सलाम करने से नहीं रह पाएंगे.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि शादी समारोह के दौरान रस्में निभाई जा रही थी. लड़की के पिता और पंडित जी दुल्हे के साथ बैठे थे. तभी पिता कलश के साथ दुल्हे को नोटों की गड्डियां दी जा रही थी. दहेज के रूप में यह रकम दुल्हन का पिता वर पक्ष को दे रहा था. दुल्हे को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. वो दहेज लेने और देने के सख्त खिलाफ था. उसने रुपये लेने से साफ इंकार कर दिया. दुल्हन के पिता और उनके रिश्तेदारों द्वारा दुल्हे को यह रकम लेने के लिए बार-बार फोर्स किया गया, लेकिन दुल्हा नहीं माना.
यह भी पढ़ें:- Jagdeep Dhankhar Mimicry: हां वहां सांसद बैठे थे, मैंने वीडियो बनाया और वो मेरे पास है… राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा
अंत में दुल्हे ने लड़की के पिता का मान रखा और नोटों की गड्डी में से एक नोट अपने पास रख लिया. और बाकी सभी नोट लड़की के पिता को लौटा दिए. ऐसा करने से उसने पुरानी प्रथाओं का भी पालन कर दिया और साथ ही दहेज जैसी सामाजिक बीमारी से बचने में भी कामयाब रहा. इस वक्त इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
अंजली शर्मा हरितेश नामक एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया. उसने पर टेक्स्ट की मदद से लिखा, ‘हर लड़की के लिए गर्व का वक्त.’ कैप्शन में लिखा गया, ‘यह पल मुझे और मेरे पिता को बहुत गौरवान्वित करता है.’
.
Tags: Bride groom, Hindi news, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 17:25 IST