National Fellowship : हायर स्टडी करने वालों के लिए सरकार की कई स्कॉलरशिप और फेलोशिप स्कीम हैं. जिसमें से एक नेशनल फेलोशिप है. इस फेलोशिप के तहत 42,000/- हजार रुपये महीने मिलते हैं. सरकार ने बताया है कि नेशनल फेलोशिप फॉर ओबीसी के जरिए पिछले एक साल में 1070 ओबीसी स्टूडेंट्स को लाभ हुआ है. यह जानकारी शीतकालीन सत्र के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिभा भौमिक ने एक सवाल के जवाब में दी है. आइए जानते हैं क्या है नेशनल फेलोशिप फॉर ओबीसी, इसे पाने के लिए क्या योग्यता है.
क्या है नेशनल फेलोशिप फॉर ओबीसी ?
नेशनल फेलोशिप फॉर ओबीसी का मकसद ओबीसी कैटेगरी के ऐसे स्टूडेंट्स की मदद करना है, जो यूनिवर्सिटीज, रिसर्च इंस्टीट्यूट्यूशन्स और साइंटिफिक इंस्टीट्यूशन्स में एमफिल और पीएचडी कर रहे हैं. इस फेलोशिप के तहत जेआरएफ को 37,000/- रुपये प्रति माह और एसआरएफ को 42,000/- हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं. यह फेलोशिप पांच साल तक मिलती है.
कितने स्टूडेंट्स को मिलती है ?
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नेशनल फेलोशिप फॉर ओबीसी 1000 स्टूडेंट्स को हर साल मिलती है. जिसमें 750 यूजीसी नेट पास करने वालों और 250 यूजीसी सीएसआईआर नेट पास करने वाले शामिल हैं.
नेशनल फेलोशिप के लिए योग्यता
नेशनल फेलोशिप के लिए ओबीसी स्टूडेंट्स का साइंस, सामाजिक विज्ञान या इंजीनियरिंग के फील्ड में नियमित, फुल टाइम एमफिल/पीएचडी में इनरोलमेंट होना चाहिए. साथ ही पारिवारिक आय छह लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
नेशनल फेलोशिप में धनराशि और फैसिलिटी
जेआरएफ के शुरुआती दो साल के लिए 37,000/- हजार रुपये प्रति माह
एसआरएफ की शेष अवधि के लिए 42,000/- रुपये प्रति माह
दिव्यांग स्टूडेंट्स को 2000 रुपये प्रति माह अतिरिक्त एस्कॉर्ट/रीडर के लिए
आकस्मिक अनुदान
साइंस एवं इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए- शुरुआती दो साल तक 12,000 रूपए की राशि मिलती है. इसके बाद शेष तीन साल तक 25000 रुपये की राधि मिलती है. वहीं, सामाजिक विज्ञान और मानविकी के स्टूडेंट्स को शुरुआती दो साल के लिए 10,000 रुपये और शेष तीन साल के लिए 20,500 आकस्मिक अनुदान मिलता है.
ये भी पढ़ें
IIT से घर बैठे फ्री में करें ये ऑनलाइन कोर्स, एडमिशन के लिए JEE पास करने की भी जरूरत नहीं
.
Tags: Education news, Parliament Winter Session, Scholarships
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 21:21 IST