नई दिल्ली. गुरुवार रात लोकसभा (Lok sabha) में भाजपा (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के तुरंत बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) खड़े हुए और उन्होंने चेयरपर्सन से आग्रह किया कि वे बिधूड़ी की टिप्पणियों को बहस के रिकॉर्ड से हटा दें. राजनाथ सिंह ने बसपा सांसद दानिश अली से माफी भी मांगी. राजनाथ सिंह के इस व्यवहार पर केरल के चलाकुडी से कांग्रेस सांसद बेनी बेहनन ने कहा कि ‘सर, आपने महानता दिखाई है…’
बहस के रिकॉर्ड अब लोकसभा की वेबसाइट पर सार्वजनिक हैं. चेयरपर्सन कोडिकुन्निल सुरेश ने रक्षा मंत्री को सूचित किया कि बिधूड़ी की टिप्पणियाँ पहले ही हटा दी गई थीं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि वह बिधूड़ी का पूरा भाषण नहीं सुन पाए, लेकिन विपक्षी सांसद कह रहे थे कि कुछ टिप्पणियों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. इस पर रक्षा मंत्री ने चेयरपर्सन से कहा था कि ‘मैं आपसे ऐसे बयानों को रिकॉर्ड से हटाने का आग्रह करूंगा…अगर उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं.’
दानिश अली के बचाव में सामने आए कई सांसद
कई सांसद दानिश अली के बचाव में सामने आये. डीएमके सांसद डीएम कथिर आनंद ने कहा कि बिधूड़ी को “माफी मांगनी चाहिए”, जबकि पार्टी सहयोगी कनिमोझी ने भी मांग का समर्थन करने के लिए बोलने की कोशिश की. कांग्रेस सांसद एस जोथिमनी खड़े होकर कहने लगीं, ”सर, ऐसा नहीं किया गया.” केरल से आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा, ‘सर, इसे (बिधूड़ी की टिप्पणियों को) रिकॉर्ड से हटाना पर्याप्त नहीं है.’
ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3: अगर लैंडर और रोवर दोबारा नहीं जागे तो क्या होगा? ISRO ने दिया जवाब
दानिश अली ने कहा- बिधूड़ी को ऐसा बोलने की इजाजत कैसे दी जा सकती है
इस बीच, दानिश अली अपनी बात रखने की कोशिश की और पूछते रहे कि बिधूड़ी उनके बारे में ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हैं. उनकी यह कहने की हिम्मत कैसे हुई? बहस के रिकॉर्ड अब दिखाते हैं उन्होंने कहा कि उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए. यह क्या है? उन्हें इस तरह बोलने की इजाजत कैसे दी जा सकती है?’ वह किसे बुला रहे हैं… (सभापति के आदेशानुसार हटा दिया गया)? क्या इस सदन में … (सभापति के आदेशानुसार निष्कासित) हैं? क्या… (सभापति के आदेश के अनुसार निष्कासित) इस सदन में प्रवेश कर सकता है?… उनको माफी मांगनी चाहिए.’ अली ने रात करीब 11 बजे बिधूड़ी की टिप्पणियों का विरोध करने के लिए व्यवस्था का प्रश्न उठाया था. इसके बाद स्पीकर ने बिधूड़ी को कड़ी चेतावनी दी है और बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
संसद से निलंबित करने की मांग, राहुल गांधी ने दानिश से की मुलाकात
हालाँकि, विपक्ष दक्षिण दिल्ली के सांसद के साथ-साथ भाजपा को भी संसद से निलंबित करने की मांग कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बसपा नेता से मुलाकात की और उनके प्रति एकजुटता व्यक्त की. बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने अली के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा था, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.’ बिधूड़ी की टिप्पणी के एक दिन बाद, अली ने इसे ‘घृणास्पद भाषण’ बताया और सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद को सदन से निलंबित करने की मांग की.
लोगों ने मुझे नफरत भरे भाषण सुनने के लिए संसद में नहीं भेजा
उन्होंने कहा कि यह नफरत फैलाने वाले भाषण से कम नहीं है. यह सदन के पटल पर घृणास्पद भाषण है. नफरत भरे भाषण संसद के बाहर दिए जा रहे थे लेकिन अब भाजपा सांसद द्वारा सदन में नफरत भरा भाषण दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि अगर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह क्या करेंगे, अली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अध्यक्ष इस पर कार्रवाई करेंगे. लेकिन अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भारी मन से मैं इस सदन की सदस्यता छोड़ने पर विचार कर सकता हूं क्योंकि लोगों ने मुझे नफरत भरे भाषण सुनने के लिए संसद में नहीं भेजा है.
.
Tags: BJP, Defense Minister Rajnath Singh, Lok sabha
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 23:12 IST