खालिस्तानी आतंकी सुक्खा की हत्या से गैंगवार की आशंका, पंजाब-कनाडा तक हाई अलर्ट, ISI रच रहा साजिश

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके के मर्डर के बाद से पंजाब (Punjab) से लेकर कनाडा (Canada) तक हाई अलर्ट है. ऐसी आशंका है कि गैंगस्‍टर्स आपस में भिड़ सकते हैं और बड़ी गैंग वार हो सकती है. सूत्रों ने बताया है कि इस मर्डर की घटना के बाद से पाकिस्‍तान में बैठे लखवीर सिंह रोड़े को सक्रिय देखा गया है. वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा है. एक्‍सक्‍यूसिव डोजियर को दिखाए कैसे ये पाकिस्तान में कहां रह रहा है? कहां इसका घर है? इसकी फोटो सब टीवी पर दिखाई गई.

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ISI की सरपरस्ती के पहले इस्लामाबाद और फिलहाल कराची में रह रहा लखवीर सिंह रोड़े ने खालिस्तानी आतंकी और सुक्खा के करीबी अर्श डल्ला के साथ मिलकर गैंगस्‍टर गोल्‍डी बरार की तलाश तेज कर दी है. उसके टारगेट पर गोल्‍डी बरार, लॉरेंस बिश्‍नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और जग्‍गू गैंग के लोग हैं. इसमें उसकी मदद आईएसआई भी कर रही है. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने सुक्‍खा की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली है. हालांकि जग्गू भगवानपुरिया भी सुक्खा की हत्या कराने का दावा कर रहा है.

ये भी पढ़ें-  Chandrayaan-3: अगर लैंडर और रोवर दोबारा नहीं जागे तो क्या होगा? ISRO ने दिया जवाब

कनाडा में हो सकती है बड़ी गैंगवार
ऐसी आशंका है कि कनाडा में बड़ी गैंगवार हो सकती है. खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ लखवीर सिंह रोडे गोल्डी के एक-एक गुर्गे की तलाश में जुटा हुआ है और उसने कनाडा में अपने गुर्गों को सक्रिय कर दिया है. इधर, पाकिस्तान में ISI की सरपरस्ती में बैठा लखवीर सिंह रोडे गैंगस्‍टर अर्श डाला से सीधे जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, वह अर्श डल्ला को हथियार, ड्रग्‍स और धन की फंडिंग करता है. ऐसे में पाकिस्तान ISI, खालिस्तान टाइगर फोर्स और अर्श डल्ला गैंग के टारगेट पर बिश्नोई गैंग, गोल्डी बराड़, जग्गु आ गए हैं.

अर्श डल्‍ला भी ले सकता है बदला
सूत्रों का कहना है कि अर्श डल्‍ला भी गैंग वार में शामिल हो सकता है और वह गोल्‍डी बरार से अधिक मजबूत है. वह कनाडा में रहते हुए पाकिस्तान ISI और खालिस्तान टाइगर फोर्स का सपोर्ट लेकर बड़ी ताकत बन गया है. हालांकि वह अंडरग्राउंड ही है. वहीं कनाडा में धार्मिक चंदे के नाम पर आ रहा धन खालिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने इस्तेमाल भी हो रहा है. ऐसे में सुक्खा की मौत का बदला लेने सीधे पाकिस्तान ISI और रोड़े कुछ बड़ी प्लानिंग रचने की फिराक में है.

Tags: Gang war, Gangster Lawrence Vishnoi, Isi, Lawrence Bishnoi, Pakistan

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स