प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ के 105वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे रेडियो और पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल समेत सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद यह उनका पहला शो होगा. इस मौके पर पीएम मोदी महिला आरक्षण विधेयक के बारे में बात कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने 27 अगस्त को रेडियो शो के 104वें संस्करण को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन के बारे में बात की थी और कहा था कि इस मेगा इवेंट की भारत की प्रेसीडेंसी पीपुल्स प्रेसीडेंसी साबित हुई है.
पीएम मोदी के मन की बात ने समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है, जो राष्ट्र के लिए उनके द्वारा निर्धारित महान लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान देने के लिए प्रेरित हुए हैं. पीएम मोदी ने अपना रेडियो शो 3 अक्टूबर 2014 को शुरू किया था और 30 अप्रैल 2023 को इसके 100 एपिसोड पूरे हुए.
.
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 10:16 IST