Vande Bharat Express: राजस्थान को मिली एक और बड़ी सौगात, उदयपुर-जयपुर भी शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राजस्थान को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का हुआ शुभारंभ
जल्द ही राजस्थान के कोटा से भी चलेगी वंदे भारत

कमल दखनी.

उदयपुर. राजस्थान को रेल मंत्रालय ने एक और बड़ी सौगात दी है। आज राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. उदयपुर-जयपुर की बहु प्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उदयपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे मातरम गूंज उठा. उदयपुर को मिली वंदे भारत ट्रेन की खुशी वहां मौजूद लोगों में देखने लायक थी. हर कोई इस नई शुरुआत से बेहद खुश नजर आ रहा था.

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर लेक सिटी उदयपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य समारोह आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर उदयपुर समेत 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया. इसके साथ ही वहां खुशियों का माहौल हो गया.

उद्घाटन समारोह में ये जनप्रतिनिधि हुए शामिल
उदयपुर में उद्घाटन समारोह के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और रेलवे अधिकारियों समेत कई जनप्रतिनिधि और शहरवासी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि वंदे भारत ट्रेन के साथ रवाना हुए. उन्होंने इस ट्रेन के माध्यम से अलग-अलग स्टेशन पर आयोजित शुभारंभ समारोह में भाग लिया.

ये तीन ट्रेनें मिल चुकी हैं राजस्थान को
इसके साथ ही अब राजस्थान को अब तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है. राजस्थान को सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन अजमेर-दिल्ली वाया जयपुर मिली थी. उसके बाद दूसरी ट्रेन जोधपुर-साबरमती मिली थी. फिर तीसरी ट्रेन के रूप में उदयपुर-जयपुर ट्रेन मिली है. उदयपुर दुनियाभर में बेस्ट ट्यूरिस्ट और वेडिंग डेस्टिनेशन है. वंदे भारत ट्रेन के संचालन से यहां के पर्यटन व्यवसाय को भी खासा फायदा मिलेगा. अब जल्द ही चौथी ट्रेन कोटा को मिलेगी. इसके लिए रेलवे को हरी झंडी मिल चुकी है. ट्रेन का ट्रायल रन भी पूरा हो चुका है.

Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news, Udaipur news, Vande Bharat Mission

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स