नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितंबर को होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोगों को, विशेष रूप से विश्वविद्यालय के ऐसे छात्रों और युवा पेशेवरों को, जो आगे की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं, न्योता दिया. उन्होंने बताया कि उस दिन जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट का फिनाले प्रतिष्ठित भारत मंडपम में आयोजित होगा. ये वही स्थान जहां कुछ दिन पहले विश्व के प्रतिष्ठित नेता जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र हुए थे.
पीएम मोदी सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन पर लिखा, “पिछले एक वर्ष में, जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम ने भारत की युवा शक्ति को एक साथ लाने का काम किया है. पूरे वर्ष चली यह पहल अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक साबित हुई और अत्यधिक उम्मीदों के लिहाज से नतीजे हासिल हुए. इसने दुनिया को दिखाया कि कैसे हमारे युवा जीवंत सांस्कृतिक दूत के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने जी-20 बिरादरी के साथ स्थायी संबंध मजबूत किए हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “इसने युवाओं को भारत की जी-20 अध्यक्षता के बारे में और अधिक जानने में सक्षम बनाया है, जिन विषयों पर हमने अपनी अध्यक्षता के दौरान काम किया है, वे हमारी पृथ्वी के प्रति सामूहिकता की भावना को प्रज्वलित करते हैं और हमारे युवाओं को 2047 तक एक विकसित भारत के सक्रिय निर्माता बनने के लिए तैयार करते हैं.”
जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में देश भर के विश्वविद्यालय के लाखों छात्र एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे. इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो 26 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को जरूर देखें और इसमें शामिल हों. इसमें भारत के भविष्य और युवाओं के भविष्य पर कई दिलचस्प आदान-प्रदान होने वाले हैं. मैं स्वयं इस कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा.”
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट पहल के बैनर तले कई कार्यक्रम हुए हैं. ये कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित किए गए हैं और इनमें उच्च शिक्षा संस्थानों की व्यापक भागीदारी देखी गई है. वास्तव में, जो शुरू में विश्वविद्यालयों के लिए एक कार्यक्रम के रूप में शुरू हुआ वह तेजी से बढ़ता गया. बाद में इसमें स्कूल-कॉलेज भी शामिल हो गए और यह व्यापक दर्शकों तक पहुंच गया.”
उन्होंने कहा, “विशेष जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान, मैं हमारी युवा शक्ति के अनुभवों को सुनने और उनसे ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं. उनकी समृद्ध यात्रा हमारे देश के युवाओं में प्रेरणा जगाने वाली है. मैं विशेष रूप से सभी युवाओं से इस अनूठे प्रयास में शामिल होने का आग्रह करता हूं.”
.
Tags: G20, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 21:41 IST