श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के साथ ही पांच ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार (Terrorists Arrested) किया. यह जानकारी पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल, तीन हथगोले, एक यूबीजीएल और कुछ गोला-बारूद जब्त किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आदिल हुसैन वानी, सुहैल अहमद डार, एतमाद अहमद लावे, मेहराज अहमद लोन और सबजार अहमद खार के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि कैमोह पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
अनंतनाग एनकाउंटर में मारा गया था लश्कर आतंकी उजैर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सरगना उजैर खान (Uzair Khan) कोकेरनाग में मारा गया था. एडीजीपी विजय कुमार (ADGP Kashmir Vijay Kumar) ने कहा कि आतंकी सरगना उजैर की मौत हो चुकी है और उसकी बॉडी भी मिल गई है. एक और टेररिस्ट की डेड बॉडी दिख रही है. टेररिस्ट का हथियार भी मिला है. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 अधिकारी, एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी शहीद हो गए. सेना ने अनंतनाग मुठभेड़ के ऑपरेशन को 7वें दिन खत्म किया था.
आतंकियों की तलाश में जुटी सेना और पुलिस, कई जगहों पर मारे छापे
एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि ‘हमारे पास 2-3 आतंकवादियों के बारे में जानकारी थी. संभव है कि हमें तीसरा शव कहीं मिल जाए. इसलिए हम तलाशी अभियान पूरा करेंगे. हमने लश्कर कमांडर का शव ढूंढ लिया और उसे हासिल कर लिया गया है. हम एक और शव भी देख सकते हैं. हम तीसरे शव की तलाश कर रहे हैं.’ विजय कुमार ने कहा कि हम आतंकियों की और भी जगहें ढूंढेंगे और उसे नष्ट कर देंगे.
.
Tags: Jammu Kashmir Police, Terrorists Arrested
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 21:33 IST