नई दिल्ली. भारत में मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की जून में हुई हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने हाउस ऑफ कॉमन्स में भारत पर आरोप लगाए. इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंध अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि नई दिल्ली ने कनाडा को आतंकवादी गतिविधियों के लिए ‘सुरक्षित पनाहगाह’ करार देते हुए बिना सबूत के आरोप लगाने के लिए ओटावा को दोषी ठहराया है. इस बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि विदेशों में खालिस्तानी नेताओं (Khalistani Leaders) के बीच विभाजन और विवाद पिछले एक साल में दुनिया भर में खालिस्तान समर्थक नेताओं की हत्याओं का एक संभावित कारण हो सकता है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान छह कट्टर खालिस्तान नेताओं की मौत हो चुकी है या उन्हें मार दिया गया है. यह दौर पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ, जब 1985 के एयर इंडिया फ्लाइट में बम विस्फोट के आरोपी रिपुदमन सिंह मलिक (Rpudaman Singh Malik) की कनाडा के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मलिक को 2005 में आरोपों से बरी कर दिया गया था. मामले की जांच करते समय कनाडा की सुरक्षा खुफिया सेवा ने पाया कि मलिक भारत के बाहर सिखों की पवित्र पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब की छपाई के कथित संबंध के लिए विवाद में आ गए थे. एक धार्मिक आदेश के उल्लंघन पर विवाद के कारण खालिस्तानी सरगनाओं के बीच बंटवारा हो गया था.
.
Tags: Canada, Justin Trudeau, Khalistani, Khalistani Terrorists
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 06:05 IST