नई दिल्ली. संसद में असंसदीय भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवादों से घिरे बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए पार्टी के मुख्यालय पहुंचे हैं. बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद ही बिधूड़ी पार्टी के हेड ऑफिस पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि बिधूड़ी इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रख सकते हैं.
.
Tags: BJP, BJP MP, Jp nadda, Parliament
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 12:24 IST