घर में लगाएं ये खास पौधा, आर्थिक परेशानी से दिलाएगा छुटकारा! देवघर के ज्योतिषी से जानें सबकुछ

Picture of Gypsy News

Gypsy News

परमजीत कुमार/देवघर. हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़ पौधे हैं, जिनको शुभ माना जाता है. इसमें तुलसी और अपराजिता का पौधा शामिल है. अपराजिता का फूल भगवान विष्णु और भगवान शिव को अर्पण होता है. साथ ही ज्योतिषी में भी इस फूल का उल्लेख है. ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने बताया कि अपराजिता का पौधा घर में अगर सही दिशा में लगाते हैं, तो कई तरह की समस्या का निवारण हो जाता है. इसके साथ ही अपराजिता के फूल का अगर आप टोटका करते हैं, तो आर्थिक परेशानी समाप्त हो जायेगी. आइए जानें अपराजिता का पौधा घर में किस दिशा में लगाना फायदेमंद रहेगा.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि जो भी व्‍यक्ति अपराजिता का पौधा अपने घर में लगाता है. उसके घर से धन संबंधित समस्या समाप्त हो जाती है. इसके साथ ही आय के नए स्रोत बनते हैं. अपराजिता का पौधा न सिर्फ आर्थिक परेशानी दूर करता है बल्कि घर से नकारात्मक शक्तियां भी दूर करता है. इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

इस दिशा में लगाए पौधे
पंडित नन्दकिशोर मुदगल के मुताबिक, तुलसी की तरह अपराजिता का पौधा भी घर में लगाना शुभ माना जाता है. कई लोग ये नहीं जानते कि इस पौधे को कौन सी दिशा में लगाने से फायदा पहुंचता है. उन्‍होंने बताया कि अपराजिता का पौधा घर के ईशान कोण या उत्तर पूर्व की दिशा में लगाने से घर से आर्थिक तंगी दूर होती है. इसके साथ ही आय के नए स्रोत बनते हैं. वहीं, घर में अपराजिता का पौधा अगर आप वास्तुशास्त्र के अनुसार लगाते हैं, तो करियर पर भी सकरात्मक प्रभाव पड़ता है.

इस दिन बनेगा भद्र महापुरुष राजयोग, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत! मिलेगी लग्जरी लाइफ

शनिदोष से मिलेगी मुक्ति!
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य मुदगल ने बताया कि अपराजिता का पौधा घर में लगाने से ना सिर्फ आर्थिक परेशानी समाप्त होती है बल्कि अगर आप एकादशी के दिन इस पौधे को उत्तर पूर्व की दिशा में लगाते हैं, तो शनि की कुदृष्टि आप पर नहीं पड़ेगी. इसके साथ कुंडली में साढ़ेसाती का प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं, अपराजिता का फूल अगर आप शनिवार के दिन शनि देव को अर्पित करते हैं, तो सारी समस्याओं से छूटकारा मिल जाएगा. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. न्‍यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Religion 18, Vastu tips

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स