हरियाणाः आशा वर्करों को हिरासत में ले जा रही रोडवेज बस हादसे का शिकार, 9 घायल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

झज्जर. प्रदर्शन के बाद आशा वर्करों को हिरासत में ले जा रही हरियाणा रोडवेज की बस का स्टेरिंग फेल होने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में 9 आशा वर्कर्स को चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है. हादसे के तुरंत बाद रोडवेज की बस में चीख पुकार मच गई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आशा वर्कर्स बेहद घबराई हुई नजर आ रही है. हादसा झज्जर बाईपास पर हुआ.

दरअसल, प्रदेश भर में आशा वर्कर्स ने जेल भरो आंदोलन चलाया था. वे पिछले 49 दिन से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी. झज्जर जिले में आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन किया और उसके बाद अपनी गिरफ्तारियां भी दीं. झज्जर पुलिस जब आशा वर्कर्स को हरियाणा रोडवेज की बसों में भरकर पुलिस लाइन ले जा रही थी. उसी दौरान एक रोडवेज की बस का स्टेरिंग फेल हो गया, जिसकी वजह से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 9 आशा वर्कर्स को चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बहरहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद पहुंचे थे. आशा वर्कर्स का इलाज करवाने में जुटे हुए हैं. पुलिस ने घायल आशा वर्कर्स के बयान लेने शुरू कर दिए हैं. बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एक आशा वर्कर ने बताया कि बस में 50 आशा वर्कर सवार थी. 9 महिलाएं घायल हुई हैं. चालक ने बताया कि स्टेयरिंग फेल हो गए. प्रशासन को अच्छी बस भेजनी चाहिए.

Tags: Bus Accident, Haryana News Today, Haryana police

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स