‘लोक सभा चुनाव के बाद बिहार में होगा बड़ा खेला’ प्रशांत किशोर की CM नीतीश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर किया दावा.
लोकसभा चुनाव बाद फिर पलटेंगे सीएम नीतीश कुमार-पीके.
हरिवंश को राज्यसभा का उपसभापति बनाए रखने पर तंज.

पटना. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह में नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद से ही बिहार की सियासत में हलचल बेहद तेज है. राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार के इस कदम के सियासी मायने खोजे जा रहे हैं. दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं ने भी नीतीश कुमार पर समारोह में शामिल होने के बाद भी तीखा हमला जारी रखा है. वहीं प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने भी नीतीश कुमार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह मे शामिल होने पर तीखा हमला करते हुए भविष्यवाणी भी कर दी है.

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि 2015 में बिहार की जनता ने नीतीश को वोट किया, 2017 में ठग कर भाग गए. फिर वोट कीजिएगा फिर भागेंगे लिखकर रखिए. हम उनके साथ रहे हैं आप उनको नहीं जानते हैं, लेकिन हम उनको अच्छे से जानते हैं. पीके ने कहा, जो आदमी 17 सालों से मुख्यमंत्री रहा, 15 साल तो भाजपा के साथ रहा. अगर देश की राजनीति की थोड़ी बहुत आपको समझ है तो कानून देश में बनता है तो वो लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास होना होता है. राज्यसभा में भाजपा को बहुमत नहीं है.

प्रशांत किशोर कहते हैं कि राज्यसभा में बिल को पास कराने के लिए जुगाड़ लगाना पड़ता है. राज्यसभा में उप सभापति कौन है? कोई नीतीश कुमार से पूछ नहीं रहा है. राज्यसभा का उपसभापति कौन है? हरिवंश जी हैं. हरिवंश जी कौन हैं, नीतीश कुमार की पार्टी के MP हैं. अगर आपने NDA छोड़ दिया है तो आप उस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं. उस पद को छोड़िए या फिर उस MP को हटाइए. राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए अपने आदमी को बैठाए हुए हैं और बिहार में गठबंधन बनाकर उनके द्वारा ठगने का उपाय कर रहे हैं.

Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, लोकसभा चुनाव राजनीति

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स