राजा भैया को DSP हत्याकांड में SC से लगा बड़ा झटका, CBI करेगी कुंडा विधायक की भूमिका की जांच

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. प्रतापगढ़ में मारे गए डीएसपी जिया उल हक की हत्या मामले में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनकी भूमिका की जांच सीबीआई करेगी. इस संबंध में निचली कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) ने सही ठहराया है. डीएसपी हक की पत्‍नी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

दरअसल 2013 में डीएसपी हक की हत्‍या कर दी गई थी और पिछले साल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया था. हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

ये भी पढ़ें- निज्‍जर मर्डर केस: धीमा रिस्‍पॉन्‍स, आपसी लड़ाई और नाकाम जांच, वाशिंगटन पोस्‍ट ने ट्रूडो सरकार को घेरा

निचली अदालत ने सीबीआई को जांच जारी रखने का दिया था आदेश 
निचली अदालत ने राजा भैया और उनके 4 साथियों के खिलाफ सीबीआई की क्‍लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया था और सीबीआई को जांच जारी रखने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को खारिज किया.

पुलिस को नामजद हुई थी शिकायत, सीबीआई करेगी जांच
डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में तत्‍कालीन सरकार में मंत्री रहे राजा भैया, कुंडा नगर पंचायत के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष गुलशन यादव और राजा भैया के सहयोगी हरिओम श्रीवास्‍तव, रोहित सिंह और गुड्डू सिंह ने नाम लिए थे.

2 मार्च 2013 को ड्यूटी के दौरान हुई थी हत्‍या
कुंडा के बल्‍लीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्‍हे यादव पर हमला हो गया था जिसमें वे घायल हो गए थे. सूचना मिलने पर डीएसपी जिया उल हक गांव पहुंचे थे और उन्‍हें नन्‍हे यादव को अस्‍पताल पहुंचाया था. हालांकि यादव की मौत हो गई; उसे बचाया नहीं जा सका था. जब उसके शव को लेकर डीएसपी हक गांव पहुंचे तो भारी हंगामा हुआ और लोगों ने हक पर हमला कर दिया था. इसी बीच राजा भैया के कथित तौर पर करीबी व्‍यक्ति ने डीएसपी को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई.

Tags: CBI, CBI investigation, Supreme Court

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स