छोड़ि‍ए शिमला-मसूरी का प्‍लान, वीकेंड पर आएंगे यहां तो ट्रिप बन जाएगी यादगार, देखें PHOTOS

Picture of Gypsy News

Gypsy News

01

हवामहल जयपुर की सबसे खूबसूरत इमारत है. इसे 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था. हवामहल पांच मंजिला है, जो कि लगभग 953 खूबसूरत नक्काशी से बनी हुई. इसमें खिड़कियां और झरोखे भी हैं. यह महल विशेष रूप से रानियों के लिए बनवाया गया था, ताकि वो गली,महोल्ले में होने वाले त्योहारों, उत्सवों को हवामहल से देख सकें. यह महल गर्मियों के समय में एकदम ठंडा रहता है. यह विशेष पत्थरों से बनवाया गया था. इस महल की पांचवीं मंजिल से जयपुर का सुंदर नजारा देखा जा सकता है.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स