03

देश भर में राजा रजवाड़ों के द्वारा बनाए गए किले में रीवा का किला बेहद सुंदर माना जाता है. इस किले के अंदर कई तरह के महल बनाए गए हैं, जिसमें मोती महल, सोन महल, शीश महल भी शामिल हैं.इस किले में कई भूतल हैं. इसके साथ ही धरती के नीचे कई गोपनीय रास्ते भी बनाए गए हैं. ये सुरंगे आज भी मौजूद हैं.