गुरुग्राम की प्राइम लोकेशन पर लग्‍जरी धमाका, 3 BHK प्रोजेक्‍ट हुआ लांच, आईलेंड-ईवी चार्जिंग की मिलेगी सुविधा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

गुरुग्राम दिल्‍ली के बेस्‍ट प्‍वॉइंट द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्‍ट्स लांच हो रहे हैं.
एमआरजी ग्रुप ने अपना पहला अल्‍ट्रा लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट अभी द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर लांच किया है.

Luxury residential Project in Gurgaon: गुरुग्राम की सबसे प्राइम लोकेशन पर अपना आशियाना बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. गुरुग्राम-दिल्‍ली को जोड़ने वाले द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर रियल एस्‍टेट के एक बड़े ग्रुप ने रेजिडेंशियल अल्‍ट्रा लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट लांच किया है. इस प्रोजेक्‍ट में थ्री बीएचके फ्लैट्स कई ऐसी सुविधाओं के साथ बनाए जाएंगे जो खरीदारों को बेहतर लग्‍जरी लाइफ का अहसास कराएंगे.

द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर यह आवासीय प्रोजेक्‍ट 500 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार होने जा रहा है. गुरुग्राम के सेक्‍टर 106 में द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर शुरू होने जा रही यह आवासीय परियोजना कई मायनों में बेहद खास होगी. इसे रियल एस्‍टेट की भरोसेमंद दिग्‍गज कंपनी ‘स्पेसेज फॉर लाइफ’ के द्रष्टिकोण से बनाने जा रही है.

हर फ्लैट पर अलग मिलेगी फ्लोर
बता दें कि रियल एस्‍टेट सेक्‍टर का एमआरजी ग्रुप एनसीआर में अपनी पहली अल्‍ट्रा लग्‍जरी आवासीय परियोजना एमआरजी क्राउन ला रहा है. ग्रुप की ओर से बताया गया है कि इस आवासीय परियोजना के पूरा होने के बाद यहां वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाएं भी विकसित होंगी. 8.16 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले एमआरजी क्राउन में 3 बीएचके के साथ अलग-अलग फ्लोर की सुविधा होगी.

एक्‍सप्रेसवे से दिल्‍ली-गुरुग्राम के लिए बेहतर कनेक्टिविटी
गुरुग्राम के सेक्टर 106, द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने से खरीदारों को गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर की सुविधाएं मिलेंगी. एमआरजी क्राउन निवासियों को रिटेल और कॉमर्शियल डेवलपमेंट के अलावा स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, हलचल भरे ऑफिस हब्स और विश्व स्तरीय रीक्रिएशनल एवेन्यूज की भी सुविधाएं देगा. यहां 22,000 वर्ग फुट के क्लब हाउस की भी सुविधा होगी.

आइलैंड से लेकर ईवी चार्जिंग प्‍वॉइंट
इसके अलावा मौज-मस्ती और फिटनेस को लेकर आधे ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल बनेगा. 1.5 एकड़ का एक प्लांड आइलैंड भी डिजाइन किया गया है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स के लिए पार्किंग और ईवी चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा होगी. इतना ही नहीं बेसमेंट कार्यालय और टैरेस गार्डन की भी सुविधा मिलेगी.

पद्म भूषण वास्‍तुकार ने तैयार की डिजाइन
प्रसिद्ध पद्म भूषण वास्तुकार हफीज कॉन्ट्रैक्टर और लैंडस्केप डिजाइनर जुइली देओस्कर ने परियोजना के सुंदर डिजाइन और गजब की वास्तुकला को सावधानीपूर्वक तैयार किया है. यहां विशेष साज-सज्जा और मॉड्यूलर किचन से लेकर पर्याप्त जगह और प्राकृतिक रोशनी तक की व्यवस्था होगी. इस बारे में एमआरजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजजथ गोयल ने कहा, ‘हम अपने सुपर लक्जरी प्रोजेक्ट के भव्य लॉन्च के लिए बहुत उत्‍साहित हैं. इस नए प्रोजेक्ट के साथ हम एनसीआर में लग्‍जरी लाइफस्टाइल को ऊपर उठाने की आकांक्षा रखते हैं.’

Tags: Gurugram, Housing project groups, Real estate

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स