हाइलाइट्स
सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की जदयू पर भविष्यवाणी की.
आगामी 6 से 8 महीने में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा जदयू-मोदी.
सम्राट चौधरी बोले-अगला सीएम लालू-नीतीश नहीं, भाजपा से होगा.
पटना. ठाकुर बनाम ब्राह्मण विवाद की राजनीति के बीच नेताओं को पाला बदल का दस्तूर भी जारी है. इसी क्रम में बुधवार को जदयू के पूर्व एमएलसी प्रोफेसर रणबीर नंदन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उनके जल्दी ही किसी दल से जुड़ने की बात बताई जा रही है. इस बीच लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को मिलन समारोह हुआ जिसमें जदयू के महासचिव राजू गुप्ता जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर सांसद सुशील मोदी ने जदयू के अस्तित्व समाप्त होने का समय भी बता दिया.
सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, राजू गुप्ता जैसे लोगों का जदयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होना ये संदेश देता है कि जनता दल अधिक दिनों तक नहीं रह पाएगी. प्रोफेसर रणबीर नंदन पहले एमएलसी थे, महामंत्री भी थे, उन्होंने भी जनता दल को छोड़ दिया है. मैं भविष्यवाणी करना चाहता हूं अगले 6- 8 महीने में जनता दल का नाम और निशान नहीं रहेगा. केवल कागज पर जेडीयू ही रहेगा.
भाजपा सांसद ने कहा, जिस दिन नीतीश जी ने ऐलान किया कि तेजस्वी यादव उनके उत्तराधिकार होंगे तो कोई भी व्यवसायी समाज से जुड़ा व्यक्ति लालू यादव या उससे जुड़े हुए पार्टी को बिहार में स्वीकार नहीं करेगा. लोगों को याद है कि किस तरह से व्यापारियों को बिहार छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा था. बिहार का व्यवसायी समाज लालू यादव उसके बेटे के राज को स्वीकार नहीं करना चाहेगा.
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई वोट नहीं बचा है. जिस तरह से व्यवसायी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, उससे 40 की 40 सीटों को जीतकर बीजेपी की सरकार केंद्र में बनाना है. भाजपा के नेताओं ने लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाया, नीतीश कुमार को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया अब किसी को नहीं बनाना है. अब सिर्फ बीजेपी का कार्यकर्ता ही बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, लोकसभा चुनाव राजनीति
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 18:06 IST