हाइलाइट्स
मुंबई में 2 अक्टूबर तक अच्छी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
बिहार में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.
नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं कुछ राज्यों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में कहीं वर्षा तो कहीं धूप का आलम बना हुआ है. मानसून की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी मध्य भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 29 सितंबर से पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. ओडिशा में 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं.
वहीं आज के मौसम की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तमिलनाडु में हल्की बारिश और दक्षिण पूर्व राजस्थान में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 2 अक्टूबर तक अच्छी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और उसके बाद बंद हो जाएगी. संभवतः मुंबई के लिए बारिश का यह आखिरी दौर होगा, जिससे यह मानसून 2023 की विदाई बारिश बन जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में इस साल मानसून देरी से विदाई लेगा.
राज्य में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. वहीं 2 अक्टूबर से राज्य में बारिश का रौद्र रूप भी देखने को मिल सकता है. बिहार में मानसून की समाप्ति 10 अक्टूबर के आसपास हो सकती है. वहीं पहाड़ी इलाकों में रात की ठंड शुरू हो चुकी है. वहीं मैदानी इलाकों में भी सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस हो रही है.
.
Tags: IMD alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 06:08 IST