अब नए लुक में नजर आएगा एयर इंड‍िया का स्‍टॉफ, 10 हजार कर्मचार‍ियों के ल‍िए ड्रेस ड‍िजाइन करेंगे मनीष मल्‍होत्रा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

नई डिजाइन केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और स‍िक्‍योर‍िटी समेत एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए होगी
मनीष मल्होत्रा ​​का फैशन ड‍िजाइनिंग में 30 साल से अधिक समय का शानदार करियर
भारत में फैशन परिदृश्य में क्रांति लाने वाले के रूप में देखे जाते हैं मनीष मल्होत्रा

र‍िपोर्ट– अक्षता शेट्टी

नई द‍िल्‍ली. मशहूर फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्‍होत्रा (Manish Malhotra) कपड़ों की शानदार ड‍िजाइन‍िंग के ल‍िए जाने जाते हैं. भारत में फैशन पर‍िदृश्‍य में उनको क्रांत‍ि लाने वालों के रूप में देखा जाता है. वीवीआई से लेकर सैल‍िब्रेटीज के कपड़ों को ड‍िजाइन करने में महारथ रखने वाले मनीष मल्‍होत्रा इस क्षेत्र में एक और बड़ा काम करने जा रहे हैं. मनीष मल्होत्रा ​​एयर इंडिया (Air India) के 10,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस डिजाइन (Air India new uniforms) करेंगे. एयर इंडिया ने 28 सितंबर को मनीष के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की. इसमें कहा गया कि नए डिजाइन केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और स‍िक्‍योर‍िटी समेत एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए होगी.

मनीष मल्होत्रा ​​को 30 सालों से अधिक के शानदार करियर में एक फैशन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट और एन्‍टेरप्रन्‍योर के रूप में देखा जाता है. जबकि उनके डिजाइनों की खास‍ियत उनके द्वारा समृद्ध कपड़ों और बोल्ड रंगों का उपयोग है. उनके बनाए कपड़े सही फिटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. मल्‍होत्रा की एयर इंड‍िया के साथ साझेदारी होने के बाद उनकी टीम ने एयरलाइंस कंपनी एआई के फ्रंटलाइन कर्मचारियों से मिलना शुरू कर दिया है. ड्रेस ड‍िजाइन करने से पहले वो उनकी खास जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने की कोश‍िश कर रहे है और उनके साथ चर्चा करने के ल‍िए सेशन भी आयोजित कर रहे हैं.

कियारा आडवाणी ने पहना हैंड-कट डायमंड नेकलेस, लॉन्च भी नहीं किया है मनीष मल्होत्रा ने ये कलेक्शन, है बेहद खास

फैशन ड‍िजानर मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के दृढ़ समर्थक होने के साथ-साथ उसके पैसेंजर भी हैं. उनका कहना है क‍ि नेशनल फ्लाइंग एम्‍बेस्‍डर्स एयर इंडिया के साथ सहयोग करना अत्यंत सम्मान की बात है. एयर इंड‍िया कर्मचार‍ियों के ल‍िए नई ड्रेस तैयार करने को लेकर हुए समझौते पर मनीष मल्‍होत्रा ने प्रसन्‍नता जाह‍िर करते हुए यह भी कहा क‍ि यून‍िफॉर्म की पुनर्कल्पना करना खुशी और सहयोग की यात्रा की शुरुआत है, और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं.

इस साझेदारी को लेकर एयर इंड‍िया का कहना है क‍ि एयरलाइंस की ओर से आधुनिकीकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. यह फैसला भी एयर इंड‍िया को वैश्विक ब्रांड पहचान द‍िलाने की अभिव्यक्ति में एक कदम आगे होगा. एयर इंडिया को उम्मीद है कि वह 2023 के अंत तक अपने कर्मचारियों के लिए नया लुक देने वाली नई ड‍िजाइनर ड्रेस को उपलब्‍ध करवा देगी.

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन का कहना है क‍ि एयर इंडिया मनीष मल्होत्रा ​​के साथ सहयोग करके खुश है. वो हमारी साझा महत्वाकांक्षा को साकार करने के साथ विश्व मंच पर प्रगतिशील भारत को अच्‍छे तरीके और मजबूती के साथ पेश कर सकेंगे. हम अपने ब्रांड, अपनी विरासत और अपनी संस्कृति के तत्वों को एयरलाइन पर्यावरण की अनूठी आवश्यकताओं के साथ संयोजित करने के लिए मनीष और उनकी टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम एयर इंड‍िया के नए और रोमांचक लुक की उम्‍मीद करते हैं.

Tags: Air india, Air India employees, Manish Malhotra

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स