UP Police Constable Recruitment 2023 Update: यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए कब से आवेदन शुरू होंगे, इसको लेकर अभी भी युवाओं के बीच असामंजस्य बना हुआ है. यूपी पुलिस भर्ती 2023 में आयु सीमा में छूट को लेकर एक याचिका दायर की गई थी. इस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी पुलिस में 55699 पदों को लेकर सत्यवीर व 11 अन्य की दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जबाव मांगा है. दायर याचिका में कहा गया है कि यूपी में कांस्टेबल भर्ती के लिए सामान्य कैटेगरी के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष है. इसके अलावा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए सरकार के नियमानुसार छूट भी लागू है.
इससे पहले वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की अंतिम भर्ती हुई थी. अब पांच सालों के अंतराल में वर्ष 2023 में यूपी पुलिस कांस्टेबल के 55699 पदों पर बहाली होनी है. इस बहाली में कई ऐसे युवा भी हैं, जो आयुसीमा की वजह से इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याचिकाकर्ता के वकील के अनुसार बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में मनीष कुमार बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के वाद पर तत्कालीन होम सेक्रेटरी ने वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती पर हलफनामा दिया था. वर्ष 2018 के बाद से अभी तक कोई भी भर्तियां नहीं आई है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 22 नवंबर को होनी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की गई नवीनतम घोषणा के अनुसार लगभग 52299 पद भरे जाएंगे और जिनमें से 41811 रिक्तियां कांस्टेबल सिविल पुलिस के लिए होंगी. 8540 रिक्तियां कांस्टेबल पीएसी के लिए, 1007 रिक्तियां फायरमैन के लिए और 1341 रिक्तियां पुलिस कांस्टेबल के लिए उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए भरी जाएगी. आधिकारिक घोषणा उपलब्ध होने के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
इंजीनियरिंग के लिए बेहतरीन है यह कॉलेज, यहां से पढ़ने पर नौकरी की कोई चिंता नहीं!
THE Rankings का ये 6 आईआईटी आखिर क्यों कर रहे हैं विरोध, क्या है इसके पीछे की वजह?
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs, UP police
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 12:18 IST