लोकसभा चुनाव 2024: आठवले के मिशन यूपी में निशाने पर मायावती, एक अक्टूबर को मेरठ में जन अधिकार रैली

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

एक अक्टूबर को मेरठ में होगी RPI की जन अधिकार रैली.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के मुखिया पहुंचेंगे.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी करेंगे शिरकत.

मेरठ. मिशन 2024 को लेकर आगामी एक अक्टूबर को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) मेरठ में जन अधिकार रैली करने जा रही है. इस रैली में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आरपीआई, उत्तर प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां करेगी और पार्टी इसके जरिए दलित समाज को बड़ा संदेश देगी. बताया जा रहा है कि आरपीआई के निशाने पर बहुजन समाजवादी पार्टी की नीतियां और बीएसपी प्रमुख मायावती रहेंगी.

न्यूज 18 से खास बातचीत में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन में हैं. पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से पांच सीटों की मांग करती है. आरपीआई अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर को मेरठ के साकेत आईटीआई कॉलेज मैदान में जन अधिकार रैली होगी. इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार डॉ. रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

मेरठ, लोकसभा से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई रैली में पहुचेंगे.उन्होंने बताया कि मिशन दो हज़ार चौबीस को लेकर पार्टी की पहली रैली 1 अक्टूबर को मेरठ में होने जा रही है, वहीं दूसरी रैली लखनऊ और तीसरी रैली गोरखपुर में होगी. पवन गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आरपीआई, उत्तर प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां कर पार्टी बड़ा संदेश देने जा रही है.

पवन गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर को मानने वालों एक बड़ा वर्ग है. जो बसपा की नीतियों से तंग आ चुका है और आरपीआई के साथ जुड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आरपीआई बहुजन, शोषित, वंचित पिछड़े समाज को राजनीतिक सामाजिक रूप से जागरूक करके उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने हमेशा दलित, वंचित समाज को धोखा देने का काम किया है.

पवन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहभागी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की उत्तर प्रदेश इकाई पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम कर रही है. प्रदेश के हर जिले में आरपीआई का संगठन है और दलित शोषित, वंचित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के विजन के साथ लगातार जोड़ने का प्रयास कर रही है.

Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Loksabha Election 2024, UP politics

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स