S Jaishankar News: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 25 सालों में वैश्वीकरण का एक विशेष मॉडल विकसित हुआ है, मगर दुनिया को अब ‘किसी प्रकार के रीग्लोबलाइजेशन यानी पुनः वैश्वीकरण की सख्त जरूरत है’. उन्होंने आगे कहा कि पुनः वैश्वीकरण के जबरदस्त फायदे हैं. इसमें किसी को संदेह नहीं है लेकिन वैश्वीकरण का जो विशेष मॉडल पिछले 25 सालों में विकसित हुआ है, उसमें स्पष्ट रूप से बहुत सारे जोखिम निहित हैं. और आज उन जोखिमों को कैसे दूर किया जाए और एक सुरक्षित दुनिया का निर्माण कैसे किया जाए, यह दुनिया के सामने चुनौती का हिस्सा है.
