Kookaburra Balls in Cricket- कूकाबुरा लैदर बॉल्स को क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. कूकाबुरा कंपनी की शुरुआत होने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. कूकाबुरा बॉल्स ऑस्ट्रेलिया में बनाई जाती हैं. इनकी कीमत भी ड्यूक और एसजी बॉल्स के मुकाबले काफी ज्यादा होती है.
