पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है. आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं.
![](https://www.gypsy-news.com/wp-content/uploads/2024/02/Phone-offer-2024-02-d4c2f9cc1512f313ee175e79d7ea93b9-16x9-300x158.jpg)