AFSPA Extended in 4 Districts of Assam: असम राज्य के 4 जिलों में अफस्पा को 6 और महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज से असम के केवल चार जिलों में अफस्पा (AFSPA) लागू होगा. ये जिले डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराइदेव हैं. ऊपरी असम के ये चार जिले अतीत में उग्रवादी समूह उल्फा के गढ़ रहे हैं. असम सरकार ने इससे पहले इन आठ जिलों में एक अप्रैल से छह और महीनों के लिए अफस्पा को आगे बढ़ाया था.
