दंगे, पत्थरबाजी और अपराध… पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर खूब किए प्रहार- चित्तौड़गढ़ रैली में कही 10 खास बातें

Picture of Gypsy News

Gypsy News

चित्तौड़गढ़. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मेवाड़ के धार्मिक स्थलों की बात करते हुए उन्हें नमन किया. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये पंडाल जरूर छोटा पड़ गया है, लेकिन मोदी का दिल बहुत बड़ा है. उसमें सभी के लिए जगह है. राजस्थान की जनता ने बता दिया है कि कांग्रेस को हटाएंगे और भाजपा को जिताएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कह रहा है कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है. अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न को लेकर राजस्थान बदनाम हो रहा है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने इस राजस्थान के लिए वोट दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन चला नहीं पाए. उनके भाषण की 10 बड़ी बातें ये हैं:

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान को बचाएंगे, बीजेपी को लाएंगे. पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया. मैं इस मेवाड़ की धरती को साक्षी मानकर यह कहता हूं कि जब यहां से खबरें आती हैं, तो मन बहुत दुखी हो जाती है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अपराध की बात आती है, तो कौन सा राज्य टॉप में आता है- राजस्थान. महिला अत्याचार में राज्य नंबर 1 है. राजस्थान में दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि गहलोत सोते-जागते और खाते-पीते सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश को लूटने में खूब एकजुटता दिखाई है. कांग्रेस आपसी लड़ाई में व्यस्त रही मगर राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वीरों की धरती को प्रणाम, मेवाड़ की धरती को मेरा शत-शत नमन. पूरा मेवाड़ क्या सोच रहा है? आज यहां चित्तोड़गढ़ में साफ-साफ दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस को भी पता चल गया है कि उनकी सरकार जा रही है, काउंट डाउन शुरू हो गया है. गहलोत को भी पता चल गया है कि वह जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी को बधाई भी दे दी है. गहलोत जी आपने पराजय स्वीकार कर ली. मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.

राजस्थान ने आवाह्न कर दिया है कि राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार लाएंगे. राजस्थान में बीजेपी आएगी गुंडागर्दी जाएगी, बीजेपी आएगी दंगे रुकवाएगी. बीजेपी आएगी पत्थरबाजी रुकवाएगी. बीजेपी आएगी बेईमानी रुकवाएगी. बीजेपी आएगी रोजगार लाएगी.

राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है. हमनें राजस्थान में एक्सप्रेसवे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है.

चित्तौड़गढ़ के पास भगवान कृष्ण को समर्पित सांवलिया सेठ मंदिर भी हम सभी की आस्था का केंद्र है. भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांवलिया जी के मंदिर में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने का काम किया है. मुझे विश्वास है कि इससे सांवलिया सेठ के भक्तों की सहूलियत और बढ़ेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज चित्तौड़गढ़ में 7,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ हुआ है. गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नर्मदा का पानी राजस्थान को दिया. राज्य के 45 लाख से ज्यादा परिवारों तक नल से जल पहुंच चुका है. भाजपा सरकार बनते ही, जिन घरों में अभी नल से जल नहीं पहुंचा है, वहां भी तेज गति से पहुंच जाएगा. ये मोदी की गारंटी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं एक बाद की गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई तो होगी. ये मोदी की गारंटी है. गरीबों को लूटने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा. आप सबको पता है, मोदी की गांरटी… मतलब पूरा होने की गारंटी.

.

FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 13:36 IST

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स