Asian Games: 225 की स्ट्राइक रेट से कूटा, 56 गेंद पर ठोके 126 रन, 1 बैटर पूरी टीम पर हावी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. एशियन गेम्स में क्रिकेट की रोमांच चरम पर नजर आ रहा है. हर किसी कोई ना कोई खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन से रिकॉर्ड बना रहा है. नेपाल के सबसे बड़े टी20 इंटरनेशनल स्कोर के बाद अब मलेशिया के बैटर की धमाकेदार पारी की चर्चा हो रही है. सोमवार 2 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ मलेशिया ने 194 रन की बड़ी जीत दर्ज की. इसमें ओपनर सैयद अजीज की तूफानी शतकीय पारी अहम रही.

एशियन गेम्स के आखिरी ग्रुप मुकाबले में मलेशिया की टीम ने थाईलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर सैयद अजीज की तूफानी शतकीय पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 268 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड की कम अनुभवी टीम 9 विकेट पर महज 74 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. 194 रन के बड़े अंतर से मुकाबला मलेशिया की टीम ने अपने नाम किया.

ओपनर ने 225 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन
मलेशिया के ओपनर सैयद अजीज ने थाईलैंड की कम अनुभवी गेंदबाजी के खिलाफ जमकर रन बरसाए. महज 56 गेंद पर 13 चौके और 9 छक्के के दम पर खेल डाली 126 रन की पारी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 की रहा. कमाल की बात यह कि थाईलैंड का स्कोर 74 रन रहा जो सैयद के स्कोर के 52 रन कम था. मतलब टीम एक अकेले बल्लेबाज के बराबर भी रन नहीं जोड़ पाई.

मलेशिया क्वार्टर फाइनल में
एशियन गेम्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में मलेशिया भी शामिल है. उसका मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है. पहले ग्रुप मुकाबले में टीम ने सिंगापुर के खिलाफ 73 रन की जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में 8 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया था. सिंगापुर की टीम 87 रन पर सिमट गई थी.

Tags: Asian Games

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स