ISIS आतंकियों का बड़ा खुलासा, अयोध्या में राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस और देश के बड़े नेता थे टारगेट

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. ISIS के गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बाते सामने आई हैं. आतंकियों ने बताया है कि अयोध्‍या में राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस, देश के कुछ बड़े नेता उनके टारगेट पर थे. पुणे के पास के वेस्टर्न घाट और अहमदाबाद की रेकी कर ली थी. उन्‍हें एक खास दिन पर आतंकी हमला करना था. ISIS के आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को दिल्ली, रिजवान को लखनऊ और अरशद को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया था. ये इंजनीयरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं.

दिल्‍ली में स्‍पेशल सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि मोहम्मद शाहनवाज के ठिकाने से IED बनाने का सामान, पिस्‍टल और उसके कारतूस, बम बनाने का सामान, कई दस्‍तावेज आदि बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी 26/11 से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे थे. आतंकी शाहनवाज को ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग देने के निर्देश मिले थे. पुलिस के मुताबिक मायनिंग इंजीनियर शाहनवाज की बीबी स्पेशल सेल की रडार पर है. शाहनवाज की तरह वो भी बहुत ज्यादा कट्टर है. हालांकि ऐसा कहा गया है कि मोहम्मद  शाहनवाज की पत्‍नी हिंदू बसंती पटेल है, लेकिन शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर उसका नाम मरियम हाे गया. शाहनवाज झारखंड का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- पहले सर्जिकल स्‍ट्राइक फिर एयरपोर्ट तक दौड़, मणिपुर छात्रों की हत्‍या मामले में CBI ने ऐसे की गिरफ्तारी

कई धमाकों में शामिल होने का आरोप
सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पिछले महीने ही इन लोगों के खिलाफ इनाम घोषित किया था. इन लोगों पर विभिन्न धमाकों के मामलों में शामिल होने का आरोप है. इसमें मोहम्‍मद शाहनवाज को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य आरोपी मोहम्मद रिजवान फरार है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था और सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है.

ISIS आतंकियों का बड़ा खुलासा, अयोध्या में राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस और देश के बड़े नेता थे टारगेट

पुणे में पुलिस की गिरफ्त से भाग चुका है शाहनवाज
मोहम्‍मद शाहनवाज, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी को पुणे पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस उन्हें तलाशी के लिए पुणे के कोंढवा स्थित उनके ठिकाने पर ले जा रही थी तो शाहनवाज पुलिस वाहन से कूदकर फरार हो गया था. शाहनवाज पुणे से भागकर दिल्ली आकर यहां रह रहा था. पिछले महीने NIA ने पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में वांछित शाहनवाज सहित चार आतंकी संदिग्धों की फोटो जारी की थीं. इनकी सूचना देने वाले पर तीन लाख रुपए का इनाम भी रखा था.

Tags: Ayodhya ram mandir, Delhi police, Delhi Police Special Cell, ISIS, ISIS terrorists

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स